जिले में पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग दौरान की गई चालानी कार्यवाहीजिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

जिले में पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग दौरान की गई चालानी कार्यवाही

 

दिनांक 15.07.21 को जिला दमोह के थाना मडियादो में कुल 01 वाहन चैक कर 01 वाहन थाना गैसाबाद में कुल 25 वाहन चैक कर 05 वाहन, थाना कुम्हारी में 37 वाहन चैक कर 07 वाहन, थाना हिण्डोरिया में कुल 12 वाहन चैक कर 04 वाहन, थाना रजपुरा में कुल 20 वाहन चैक कर 04 वाहन, थाना नोहटा में 15 वाहन चैक कर 04 वाहन, थाना जबेरा में 20 वाहन चैक कर 03 वाहन, थाना तेजगढ़ में 25 वाहन चैक कर 04 वाहन, थाना तारादेही में 08 वाहन चैक कर 01 वाहन, थाना कोतवाली में 25 वाहन चैक कर 04 वाहन, थाना दमोह देहात में 25 वाहन चैक कर 06 वाहन, कुल 213 वाहनों को चैक कर 43 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर कुल 12500 चालान राशि जमा की गई।

 

जिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

 

थाना हटा थाना प्रभारी हटा को सूचना मिलने पर दमोह रोड हटा में आरोपी मनोज पिता जयसिंह लोधी उम्र 19 साल निवासी कुआखेड़ा हटा के पास से 26 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 2600 रुपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप00 344/21 धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

थाना मडियादो थाना प्रभारी मडियादो को सूचना मिलने पर नाला के पास ग्राम देवरी में आरोपी गेंदबाई पति ब्रजलाल अहिरवार उम्र 50 साल निवासी ग्राम देवरी थाना मड़ियादों के पास से 22 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 2000 रु. अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप०क्र0 124/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट एवं नामदेव तिराहा मडियादो में आरोपी नीरज पटैल पिता भुन्दन पटेल नि.मडियादो उम्र 29 साल के पास से 20 पाव देशी शराब मदीरा कीमती 1800 रुपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप०क्र0 125/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट एवं ग्राम पाली में आरोपी कमल रानी पति बहादुर सिंह यादव उम्र 40 साल नि. ग्राम पाली थाना मड़ियादो के पास से 10 प्लेन एवं 15 पाव लाल मशाला देशी शराब मदीरा कीमती 2500 रुपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप०क्र० 126/21 धारा 34 (1) आवकारी एक्ट एवं वर्धा रोड मांदे तिगइडा में आरोपी रामसिंह पिता स्व लाखन सिंह राजपूत उम्र 57 साल नि. ग्राम दिगी थाना मड़ियादो के पास से 20 पाव देशी शराब मदीरा कीमती 2000 रुपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप०क्र० 127/21 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट

 

थाना गैसाबाद थाना प्रभारी गैसाबाद को सूचना मिलने पर पुलिया के पास ग्राम देवरागढ़ी में आरोपी हरिदास पिता हरदयाल अहिरवार उम्र 31 साल निवासी देवरागढ़ी के पास से 21 क्वार्टर प्लेन सील बंद काक कीमती 2100 रुपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप०क्र० 114/21 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

थाना पथरिया थाना प्रभारी पथरिया को सूचना मिलने पर रजवांस तिराहा में आरोपी सोनू पिता घनश्याम चौरसिया उम्र 31 साल निवासी वार्ड क्र. 05 पथरिया 2. शिवदाबू पांडेय, 3. परषोतत्म गद्दीदार देशी शराब दुकान पथरिया के पास से 94 पाव मसाला शराब कीमती 9400 रु. एक हीरो मो.सा. एच. एफ. डीलक्स बिना नं. की कीमती50000रू. अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप00 424/21 धारा 34,42 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

थाना मगरोन थाना प्रभारी मगरोन को सूचना मिलने पर पटपरा पुलिया के पास ग्राम देवगांव थाना मगरोन में आरोपी शिवकुमार आठ्या पिता परसोतम आठ्या उम्र 24 साल निवासी ग्राम देवगांव के पास से 24 पाव देशी मसाला शराब किमती करीबन 2880 रुपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप०क्र0 133/21 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की ग

 

थाना तेन्दूखेड़ा थाना प्रभारी तेन्दूखेडा को सूचना मिलने पर ग्राम धनगौर में आरोपी भूरा पिता हल्काई यादव उम्र 38 साल निवासी ग्राम धनगौर के पास से 23 पाव लाल मशाला शराब कीमती 2300 रुपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप०क्र0 308/21 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट एवं ग्राम दरौली में आरोपी सिब्बू पिता हल्ले सींग गौड़ उम्र 25 साल निवासी ग्राम दरौली के पास से 22 पाव लाल मशाला शराब कीमती 2200 रुपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप०क्र0 309/21 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही

 

गई

 

थाना तेजगढ़- थाना प्रभारी तेजगढ को सूचना मिलने पर आरोपी की किराना दुकान ग्राम बांदोपहाड़ थाना तेजगढ़ में आरोपी नरेन्द्र पिता लाखन सींग लोधी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बांदोपहाड़ थाना तेजगढ़ के पास से 40 पाव देशी लाल मसाला शराब कीमती 4000/- रुपये की अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप०क्र0263/21) धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई

 

थाना दमोहदेहात थाना प्रभारी दमोह देहात को सूचना मिलने पर मारुताल पानी टंकी के पास में आरोपी अमित पिता झल्ला राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी मारुताल दमोह के पास से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 800 रु. की अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप00 457/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट एवं हनुमान जी के मंदिर के पास ककरा कोपरा दमोह में आरोपी रोहित मिश्रा पिता संतोष मिश्रा उम्र 20 साल निवासी ककरा कोपरा दमोह के पास से 30 पाव प्लेन शराव शीलबंद कींमती करीबन 2400 रु. की अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप०क्र0 561/21 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट एवं मेन गेट के पास नरसिंहगढ़ ग्राम नरसिंहगढ़ में आरोपी हीरालाल राय पिता रमेश राय उम्र निवासी फुटेरा हाल बटियागढ़ दमोह के पास से 29 पाव प्लेन देशी शराब कीमती 2320 रु. की अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप०क्र0 563/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट एवं टीव्हीएस एजेंसी के पास जबलपुरनाका दमोह में आरोपी प्रदीप खरे पिता विष्णुप्रसाद खरे उम्र 40 साल निवासी एसपीएम नगर दमोह के पास से एक सफेद प्लास्टिक की कुप्पी में 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 500 रु. की अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप00 564/21 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Related posts

Leave a Comment