अवैध कट्टा कारतूस लिये एक युवक को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध कट्टा कारतूस लिये एक युवक को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

संपूर्ण जिले में अवैध शस्त्र के क्रय विक्रय हेतु प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह एवं नगर पुलिस अधीक्षक दमोह को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी दौरान दिनांक 20/07/2021 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि सुल्तानी मुहल्ला कब्रिस्तान गेट के सामने आम रोड पर एक व्यक्ति हाथ में कट्टा लिये आम राहगीरों को डरा धमका रहा है जो मुखबिर की उक्त सूचना की तस्दीक करने पर सुल्तानी मुहल्ला दमोह में अजहर पिता असद खान उम्र 21 साल निवासी बजरिया वार्ड नं. 03 दमोह को मौके पर एक 12 बोर का देशी कट्टा एवं उसमें एक जिंदा कारतूस डला हुआ अवैध रूप से लिये मिला जिसे मौके पर जप्त कर शीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया है। एवं जमशुदा कट्टा कारतूस के संबंध में पूछताछ करने पर एक सप्ताह पूर्व अपने साथी एवं परिचित फहीम पठान निवासी कसाई मण्डी दमोह से 7000 रूपये में खरीदना बताया। उक्त अभियुक्त को विधीवत गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में अप.क्र. 787/21 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तारशुदा आरोपीगण

01. अजहर पिता असद खान उम्र 21 साल निवासी बजरिया वार्ड नं. 03 दमोह .02. फहीम पिता पप्पू पठान निवासी कसाई मण्डी दमोह (फरार)

जमशदा मशरूका

.01. एक 12 बोर का देशी कट्टा कीमती करीबन 7000/- रूपये 02. एक 12 बोर का जिंदा कारतूस कीमती 200/- रूपये

कुल कीमती करीबन 7200/- रूपये मात्र

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम- थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह राजपूत का.वा.सउनि. राजेन्द्र मिश्रा, का.वा. प्र.आर.163 पंकज, आर.303 सुरेश आर. 192 लोकेश, आर. 195 सूर्यकांत, आर. 500 आसिफ, सैनिक 64 राकेश का सराहनीय योगदान रहा जिन्हे मेरे द्वारा पुरूष्कृत किया

Related posts

Leave a Comment