थाना हटा क्षेत्रान्तर्गत हुआ अंधे कत्ल का खुलासा

थाना हटा क्षेत्रान्तर्गत हुआ अंधे कत्ल का खुलासा
दिनांक 15-07-21 को सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात शव हटा-जमुनिया रोड स्थित खजुरिया नाला की पुलिया पप्पू यादव के खेत के सामने पडा हुआ है जो उक्त सूचना पर पुलिस थाना हटा के द्वारा मौके पर जाकर तस्दीक की गई। सूचनाकर्ता सोमनाथ पिता पंचम अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम लुहारी थाना हटा के द्वारा हटा-जमुनिया रोड पर वह शव उसके पिता, पंचम पिता दुर्जन अहिरवार उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम लुहारी थाना हटा का होना बताया एवं उसके पिता की किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कारित करने की रिपोर्ट की, जो मौके पर देहाती नालसी ली जाकर थाना हटा में असल नंबर अपराध क्रमांक 345-21 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना हटा का यह अन्धा कत्ल जिला दमोह में इस माह का लगातार तीसरा अन्धा कत्ल था। यह घटना स्थानीय समाचार पत्रो व सुर्खियो में रहा है। इसलिये स्थानीय पुलिस के लिये यह चुनौतिपूर्ण कार्य था। इस अन्धे कत्ल के खुलासा में सूचना देने व पता लगाने पर पुलिस अधीक्षक दमोह के द्वारा रू0 10000 दस हजार का इनाम घोषित किया था।
अति0पुलिस अधीक्षक दमोह श्री शिवकुमार सिंह एवं एसडीओपी हटा श्री वीरेन्द्र बहादुर के मार्गदर्शन में निरीक्षक एच0आर0 पांडे थाना प्रभारी हटा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम के द्वारा सतत् प्रयास से एक सप्ताह के भीतर उक्त अंधे कत्ल का खुलासा करने में सफलता प्राप्त हुई।

प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीः-
o भरत अहिरवार पिता दुर्जन अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम किन्द्रोहो थाना पथरिया
o नरेन्द्र पिता बाबूलाल अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी सागर नाका थाना दमोह देहात,
o संदीप पिता कोमल पाली उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम लखरोनी थाना पथरिया को दिनंाक 21/7/2021 को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो को मान्नीय न्यायाललय में पेश किया जावेगा।
प्रकरण में जप्त आलाजरबः-
o घटना में मृतक को जिस पत्थर से मारा गया है वह घटना स्थल से विधिवत् मेमोरेण्डम पर जप्त किया गया।
o घटना में प्रयोग किये गये एक हथौड़ा मेमोरेण्डम पर जप्त किया गया।
o घटना में प्रयुक्त टबेरा वाहन क्रमांक एमपी 15 बी.ए.1964 विधिवत् जप्त किया गया।
o घटना समय आरोपीयन के पहने हुये कपड़े जिस पर खून लगा था विधिवत् जप्त किये गये।
प्रकरण घटना तरीका वारदातः- आरोपी भरत अहिरवार मृतक का साला है आरोपी को संदेह था कि उसका जीजा पंचम उसकी बहिन को परेशान करता था एवं शराब पीकर मारपीट करता था जिससे तंग आकर आरोपी भरत ने अपने साथीयान नरेन्द्र पिता बाबूलाल अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी सागर नाका थाना दमोह देहात, के साथ मिलकर पडयंत्र पूर्वक जीजा पंचम के सिर पर पत्थर पटककर हत्या की गई। आरोपियो द्वारा रात्रि में हत्या इसलिये की गई कि किसी को पता न चले। मुख्य आरोपी भरत अहिरवार है जिसने षड्यत्र रचा है। अपराध में नरेन्द्र पिता बाबूलाल को सहयोगी बनाया है। भरत अहिरवार द्वारा पथरिया में उक्त टबेरा वाहन क्रमांक एमपी 15 बी.ए.1964 को 2500 रूपये में किराये पर लिया, जिसका ड्राइवर संदीप पिता कोमल पाल 22 वर्ष निवासी लखरौनी थाना पथरिया है। मुख्य आरोपी द्वारा उक्त वाहन में मृतक पंचम अहिरवार की हथौडा से हत्या की है व गला दबाया है। घटना के बाद ड्राइवर सहित तीनो आरोपीगण हटा साक्ष्य छुपाने के लिये मोबाईल हर्रट नदी में मोबाईल फेके व लाश को जमुनिया ग्राम के सड़क किनारे शव फेक दिया तथा वहा पर सिर पर पत्थर मारकर सिर कुचल दिया।

प्रकरण के अंधे कत्ल के खुलासा में महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका:- अंधे कत्ल के खुलासे में अति0पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार सिंह एसडीओपी हटा श्री वीरेन्द्र बहादुर के मार्गदर्शन में निरीक्षक एच0आर0 पांडे थाना प्रभारी हटा सूबेदार ‘अ’ स्टेनो त्रिलोक सिंह सउनि रमाशंकर सायबर सेल सउनि मनीष यादव थाना हटा का0व0 प्र0आर0 राकेश अठ्या का0व0 प्र.आर. 353 सौरभ टंडन आर0 गौरव मिश्रा हटा आर0 अजीत दुबे आर0 अजय नायक आर0 पवन पटैल एवं अन्य की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

Leave a Comment