शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में म प्र भोज विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र का शुभारंभ* 

*शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में म प्र भोज विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र का शुभारंभ*

शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में आज भोज मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र स्थापित किया गया। आज आयोजित कार्यक्रम में भोज विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र शुभारंभ व प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह लोधी, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग डॉ जी एस रोहित , अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी पी चौधरी , भोज मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र सागर के निदेशक डॉ दिवाकर राजपूत एवं भोज मुक्त विश्वविद्यालय में उप निदेशक डॉ टी आर दहायत उपस्थित रहे। भोज विश्वविद्यालय की टीम द्वारा प्राचार्य को ओ ऐम यू प्रदान कर नवीन अध्ययन केंद्र का औपचारिक शुभारंभ किया। साथ ही त्वरित 12 विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में प्रवेश प्रदान किया व अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। डॉ दिवाकर राजपूत ने अपने उदबोधन में बताया कि मध्यप्रदेश में सकल नामांकन अनुपात बढ़ाने के लिए हम संकल्पित हैं व मिलकर पूरा प्रयास कर रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप कुलपति भोज मुक्त विश्वविद्यालय डॉ जयंत सोनवलकर व कुलसचिव डॉ एल एस सोलंकी के दिशानिर्देशन में भोज मुक्त विश्वविद्यालय के अधिकारियों की टीम आज कमला नेहरू महिला महाविद्यालय व स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भ्रमण पर थी। इस दौरान कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में नए अध्ययन केंद्र का प्रारम्भ व प्रवेश समारोह आयोजित कर प्रवेश सम्बन्धी दिशानिर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के पी अहिरव्र ने क्षेत्रीय निदेशक से B.Ed एवं कई विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की मांग की और उन्हें आश्वस्त किया की या महाविद्यालय सकल नामांकन अनुपात बढ़ाने में विश्वविद्यालय का सहयोग प्रदान करेगा इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी ने कहां की इस महाविद्यालय की प्रगति के लिए शासन एवं प्रशासन स्तर पर जो भी मदद की आवश्यकता होगी वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर वे उपलब्ध कराएंगे और जन सहयोग के माध्यम से सकल नामांकन अनुपात बढ़ाने में महाविद्यालय की मदद करेंगे और जिले के एकमात्र कन्या महाविद्यालय को सर्व सुविधा युक्त बनाएंगे इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय केंद्र सागर से वीरेंद्र सिंह चडार और अभय सिंह राठौर सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे। साथ ही अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ डी के नेमा ने आभार व्यक्त किया व डॉ एन पी नायक ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Related posts

Leave a Comment