एस.बी.आई.बैक दमोह में हुई चोरी का हुआ खुलासा

एस.बी.आई.बैक दमोह में हुई चोरी का हुआ खुलासा

दिनांक 12/07/21 को एस.बी.आई. बैंक दमोह के काउंटर से 500000/-रूपये नगद अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ले जाने से थाना कोतवाली दमोह में अपराध क्रं. 842/21 धारा 379 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए अति पुलिस अधीक्षक दमोह एवं नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली दमोह के नेतृत्व में एस आई.टी. टीम का गठन किया गया। एस. आई. टी. टीम द्वारा लगातार सी.सी.टी.व्ही फुटेज के आधार पर सदैहियानो की तलाश पतारसी हेतु मुखबिर मामूर किये गए। तकनीकि टीम व मुखबिर की सूचना पर जात हुआ की चोरी करने वाले लोग जिला मदसौर में है जिस पर से थाना प्रभारी कोतवली दवारा मंदसौर जिला का अवगत कराया गया, जिसके बाद मंदसौर पुलिस द्वारा सोनू सिसोदिया व एस्डा सिसोदिया की गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी गणों के बताया की जिला दमोह में आरोपोगणों के साथीदारानो ने घटना घटित कर बैंक से चोरी की थी। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जिला राजगढ़ थाना बोड़ा अंतर्गत पहुंचकर ग्राम गुलखेड़ी कडियासासी एवं पिपलिया आदि स्थानों पर तलाश करने पर संदेही ज्वाला पिता रम्मो सिसोदिया उम्र 40 साल एवं उसका नाबालिग लड़का से घटना के संबन्ध में पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व 400000/- रुपये विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

जप्तशुदा मशरुका – 1. एस.बी.आई. बैंक सिटी ब्रांच दमोह से चोरी किये गए 500000/- रुपये में से 405000/ रुपये नगद 2. मोटर साइकिल बिना नम्बर की होडा साइन कीमती 90000/- रुपये गिरफ्तार आरोपीगण-1 ज्वाला पिता रम्मू सिसोदिया उम्र 40 साल निवासी कड़ियासासी बोड़ा जिला राजगढ़

2. अपचारी बालक उम्र 14 साल नि कडियासासी थाना बोड़ा जिला राजगढ़। अपराधिगण की कार्यप्रणाली अपराधिगण की कार्यप्रणाली है की बैक वाहन दुकान पर निगाह रखते है की पैसा कहा रखते है जैसे दुकानदार या कर्मचारी निगाह चुकता है उसकी निगाह से बचकर पैसा उठा कर

भाग जाते हैं। इसमें नाबालिक बच्चे की भूमिका भी निगाह रखने में रहती है।

कटनी, मंदसौर एवं दमोह की वारदातों में यही कार्यप्रणाली अपनाई गई। आरोपी का लिया जाएगा रिमांड आरोपी शातिर बदमाश है इसे पी आर लिया जायेगा इसमें अन्य वारदात के खुलासे की उमीद है अभी तक की पूछताछ में जिला कटनी में चोरी की दो वारदात स्वीकार की है। सराहनीय भूमिका नगर पुलिस अधीक्षक दमोह का वा निरीक्षक सतेन्द्र राजपूत, सउनि. राजेन्द्र मिश्रा, सउनि रमाशंकर मिश्रा, प्रजार 39 लाल बहादुर प्रआर राकेश आठया प्रसार सौरभ टंडन, आर.85 महेश, आर. 228 नरेन्द्र, आर. 500 आशिफ आर.95 सूर्यकांत, आर. अजीत, आर मयूर, आर कुलदीप का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Related posts

Leave a Comment