हत्या के फरार आरोपी को दमोह देहात पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार

 

हत्या के फरार आरोपी को दमोह देहात पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार

दिनांक 02/04/21 को प्रार्थी/आहत कल्याण पटैल पिता रामदयाल पटैल नि.देवरान

टपरिया दमोह की रिपोर्ट पर आरोपी 1.इकबाल सिंह उर्फ काके सरदार, 2.गोल्डी सरदार, 3.रूपचंद्र

उर्फ रुप्पू पटैल, 4.गोल्डी सरदार का भाई बलबिन्दर के द्वारा कोपरा नदी के पास ईकबाल के

खेत मे एक राय होकर, गाली गलौच कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिससे

कल्याण की रिपोर्ट पर 1.इकबाल सिंह उर्फ काके सरदार, 2.गोल्डी सरदार, 3.रूपचंद्र उर्फ रुप्पू

पटैल, 4.गोल्डी सरदार भाई बलबिन्दर के विरूद्ध अपराध क्रं.258/21 धारा

294,323,506,34,324 ताहि. पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

कल्याण पटैल पिता रामदयाल पटैव पता देवरान टपरिया दमोह से आई हुई चोटों

के कारण ईलाज हेतु जिला अस्पताल दमोह से जबलपुर रिफर किया गया। दिनांक 11/04/21 को

मेट्रो अस्पताल जबलपुर मे कल्याण पटैल की मृत्यु हो गई थी। जिससे प्रकरण में धारा 302

ताहि.का ईजाफा की गई। थाना प्रभारी दमोह देहात दवारा विवेचना दौरान प्रार्थी एवं साक्षीगणों के

कथनों के आधार पर आरोपी अन्नू उर्फ अनिल पटेल का नाम बढ़ाया गया है ।

मेरे निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक

दमोह के मार्गदर्शन में प्रकरण के आरोपियों की तलाश की गई, आरोपी गोल्डी उर्फ गुरुप्रीत सिंह

को दिनांक 17/09/21 को गिरफ्तार किया गया एवं फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु 5-5

हजार रूपये का ईनाम उदघोषित किया गया। फरार आरोपी अन्नू उर्फ अनिल पटैल पिता बालमुकुंद

पटैल उम 20 साल पता ग्राम कुडाई, चौकी बलेह, थाना रहली को दिनांक 26/09/21 को रात्रि

10.25 बजे गिरफ्तार किया गया है ।

सराहनीय भूमिका -फरार आरोपी अन्नू उर्फ अनिल पटैल की गिरफ्तारी में निरीक्षक विजय राजपूत,

प्रआर.286 मुकेश दुबे, प्रआर.840 आवोक एवं आर.09 नवीन की मात्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related posts

Leave a Comment