अवैध मादक पदार्थ गांजा को पकड़ने में कोतवाली दमोह पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 

 

अवैध मादक पदार्थ गांजा को पकड़ने में कोतवाली दमोह पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना कोतवारी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के क्रय विक्रय हेतु प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त

 

पुलिस अधीक्षक दमोह एवं नगर पुलिस अधीक्षक दमोह को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था इसी दौरान दिनांक 27/09/2021 को कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान कोतवाली पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि बांदकपुर दमोह रोड पर बांदकपुर तरफ से तीन व्यक्ति मोटरसाईकिल से गांजा विक्रय हेतु आ रहे है सूचना तस्दीक हेतु पुलिस टीम गठित कर टीम रवाना की गई जो धरमपुरा के बास बग्गा फार्म हाउस के सामने तीन व्यक्ति मोटरसाईकिल से बांदकपुर तरफ से दमोह आ रहे थे जिनसे पूछताछ की गई जिनके पास से 02 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 45000रु का मिला अवैध मादक पदार्थ गांजा के क्रय विक्रय के संबंध में कोई काजगाद न होने से आरोपियों से उक्त गांजा एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त की गई आरोपियों को गिरप्तारी का कारण बताते हुये गिरप्तार किया गया थाना पर अप.क्र. 987/21 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का कायम किया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपीण

 

1. राजेन्द्र उर्फ राका पिता बखत सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष नि. सिविल वार्ड 8 तीन गुल्ली दमोह जिसके पूर्व

 

के भी 05 अपराध है।

 

2. भरत पिता संतराम प्रजापति उम्र 45 वर्ष नि. जटाशंकर कालौनी दमोह जिसके पूर्व के भी

 

03 अपराध है ।

 

3. प्रेम उर्फ करिया पिता रामप्रसाद अहिरवार उम्र.52 वर्ष नि. नयाबाजार 04 मल्लपुरा दमोह जिसके पूर्व के

 

18 अपराध है।

 

जब्तशुदा मशरुका

 

1. गाजा 02 किलो 200 ग्राम कीमती लगभग 45000रु

 

2. मोटरसाइकिल ही होण्डा क्रमांक MP2105137 कीमती करीबन 45000रु

 

कुल जब्तशुदा मशरुका कीमत करीबन 90000रु सराहनीय कार्य करने वाले अधि/कर्मचारियों के नाम –

 

थाना प्रभारी निरी, सतेन्द्र सिंह राजपूत कार्य सउनि संतोष तिवारी, प्र.आर.160 अलजार सिंह, आर.765

 

कामता, आर. 534 उदयभान कुर्मी, आर.729 उमेश कुर्मी, आर.167 नीरज श्रीवास्तव, आर.जगदीश शर्मा आर. 265 देवेन्द्र तिवाली आर. 844 देवीसीग आर.805 अभिषेख जैन योगदान रहा ।

Related posts

Leave a Comment