ट्रक चालक से हुई लूट की वारदात 24 घण्टे में ट्रेस व आरोपी गिरफ्तार

ट्रक चालक से हुई लूट की वारदात 24 घण्टे में ट्रेस व आरोपी गिरफ्तार

 

जिला दमोह के थाना हिण्डोरिया अन्तर्गत ग्राम आमखेड़ा में दिनांक 04.10.2021 के रात 10:30 बजे ट्रक क० MP-15 HA-1341 के चालक हरगोविंद पटैल पिता सीताराम पटैल उम्र 46 वर्ष निवासी ढिगसर जिला दमोह एवं क्लीनर हल्लू उर्फ परषोत्तम रैकवार के साथ चार अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया। जिस पर से थाना हिण्डोरिया में अपराध कमांक – 475 / 21 धारा 394 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

घटना / वारदात- दिनांक 04.10.21 के रात 10:30 बजे ट्रक चालक मय क्लीनर के साथ कृषि उपज मंडी से चना भरकर कटनी जाते समय ग्राम-आमखेडा थाना हिण्डोरिया के पास चार लड़को द्वारा ट्रक को ओवर टेक कर ट्रक के सामने खड़े हो गये और ट्रक का गेट खोलकर ट्रक चालक व क्लीनर के साथ गाली-गलौच कर मारपीट करने लगे एवं ट्रक चालक का पर्स निकाल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। प्रकरण में हिण्डोरिया पुलिस द्वारा गम्भीरता से लिया गया, प्रकरण मे मेरे निर्देशन पर अति०पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह द्वारा घटना स्थल निरीक्षण किया गया एवं इनके निर्देशन में लूट की वारदात ट्रेस हुई है। वारदात मात्र 24 घंटे में ट्रेस हुई है।

 

लूट की गई सामग्री- 1. नगद 10,000 रूपये 2. डाईविंग लाइसेंस

 

3. जय अम्बे ट्रांसपोर्ट का कार्ड

 

1. घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल MP 34 MD 5802 2. तीनो आरोपियों से पृथक-पृथक-1500, 1500, 1300 रूपये

 

3. मारपीट में उपयोग किया गया बेल्ट

 

जप्त माल

 

नगद

 

4. ट्रक चालक का खाली पर्स जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस एवं जय अम्बे ट्रांसपोर्ट का

 

कार्ड

 

आरोपीगणों द्वारा वारदात तरीका – गिरफ्तारशुदा आरोपियो द्वारा दिनांक 04.10.21 को ग्राम ऑवरी हो कर ट्रक को ओवरटेक कर ट्रक चालक एवं क्लीनर के साथ गाली-गलौच कर मारपीट करना एवं ट्रक चालक का पर्स निकाल कर पर्स को अपने साथ लेकर चले जाना स्वीकार किया ।

 

सोसाइटी के सामने रोड किनारे शराब पीना एवं शराब पीते समय ट्रक के स्पीड में निकलने से अकोशित

 

गिरफ्तार आरोपीगण

 

1.

 

विनोद पिता नन्नू अहिरवार उम्र 21 साल निवासी आमखेड़ा जिला दमोह

 

2. 3. देवशंकर पिता रामेश्वर प्रसाद दुबे उम्र 24 साल निवासी आमखेडा जिला दमोह अनुज पिता कुबेर साहू उम्र 25 साल निवासी करैया हजारी जिला दमोह उक्त आरोपीगण को गिरफ्तार कर माल मशरूका बरामद कर समक्ष न्यायालय प्रस्तुत किया जाना है।

 

फरार आरोपी

 

1. छोटू पिता रज्जू हजारी उम्र 21 साल निवासी आमखेड़ा जिला दमोह तलाश कर शीघ्र दस्तयाब किया जाना है

 

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-अति०पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, थाना हिण्डोरिया के उपनिरीक्षक नरेन्द्र तिवारी, प्र0आर0 77 जितेन्द्र यादव, आर0 158 अभिषेक चौबे, आर. 833 महेन्द्र कुमार, आर0 834 वीरसींग, आर0 881 राहुल राठौर का कार्य सराहनीय रहा है। इन सबको उचित पुरुस्कार प्रदान किया जाना है।

Related posts

Leave a Comment