कोतवाली दमोह पुलिस ने जुआ फङ पर की रेड कार्यवाही 08 आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली दमोह पुलिस ने जुआ फङ पर की रेड कार्यवाही 08 आरोपी गिरफ्तार

संपूर्ण जिले में जुआ सट्टा के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह एवं नगर पुलिस अधीक्षक दमोह को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली दमोह निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह के द्वारा दिनाँक 12/11/21 को महाराणा प्रताप स्कूल के पीछे शोभानगर में जुआ फङ पर रेड कार्यवाही कर 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनसे 70,050/ रूपये नगद एवं 52 तास पत्ती जप्त किये गये जिस पर अप.क्र. 1127/21 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

 

गिरफ्तार आरोपी:

 

1. पप्पू उर्फ राजा कुरैशी पिता सलीम कुरैशी निवासी कसाई मण्डी दमोह 2. रविकांत चक्रवर्ती पिता कमलेश चक्रवर्ती निवासी बजरिया 3 दमोह

 

3. निक्की उर्फ नितिन बाल्मिकी पिता नत्थू बाल्मिकी निवासी गङरयाऊ दमोह 4. शिवम असाटी पिता परमानंद असाटी निवासी पुराना बाजार दमोह

 

5. धनेश्वर अहिरवार पिता देवी प्रसाद अहिरवार निवासी सिविल वार्ड 7 दमोह 6. सिकंदर खरारे पिता टीकाराम खरारे निवासी सिविल वार्ड 1 शोभानगर 1 दमोह

 

7. विक्की उर्फ विक्रांत वर्मन पिता संतोष वर्मन निवासी सिविल वार्ड 1 शोभानगर दमोह 1

 

8. विक्की उर्फ विकास राय पिता शंकर राय निवासी सिविल वार्ड 7 दमोह

 

जप्तशदा मशरूका. _गिरफ्तारशुदा आरोपियो से 08 आरोपियो से 70050 रूपये नगद 52 तास पत्ती जप्त की गई । –

 

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम- थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह राजपूत, उनि. संतोष सिंह ठाकुर, प्र. आर. 163 पंकज, आर. 86 महेश यादव, आर. 195 सूर्यकांत पाण्डेय, आर. 500 आसिफ, आर. 695 रजनीश आर. 106 योगेन्द्र यादव, आर. 744 कृष्णकुमार, आर. 21 नितिन सैनिक राकेश दुबे का सराहनीय योगदान रहा जिन्हे मेरे द्वारा पुरूष्कृत किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment