केन्द्रीय राज्यंमत्री श्री पटैल ने माँ रूकमणी मठ के किए दर्शन

केन्द्रीय राज्यंमत्री श्री पटैल ने माँ रूकमणी मठ के किए दर्शन

दमोह : 25 नवम्बर 2021

 

केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटैल ने कुण्डलपुर में माँ रूकमणी मठ के दर्शन किये और पूजन अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने कहा भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग का ये स्मारक घोषित हुआ था, आठवीं-नवमी शताब्दी की रुकमणी देवी जी की प्रतिमा थी, जो चोरी हो गई थी, उस को बरामद करने के बाद वह ग्यारसपुर विदिशा मे रखी गई थी।

 

उन्होंने कहा जब वे पहली बार सांसद बने थे तब मूर्ति को चिहिंत किया गया था और उसके बाद संयोगवश कल्चर मिनिस्टर होने के साथ उस मूर्ति को दमयंती संग्रहालय में लेकर आये। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा यह क्षेत्र सुरक्षित हो जाये और यहां पर बाउंड्रीवाल का निर्माण हो जाये ताकि वो मूर्ति अपने मूल स्थान पर वापिस आ सके।

 

इस अवसर पर विधायक हटा पीएल तंतुवाय, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि और प्रशासनिक समिति प्रभारी नरेन्द्र बजाज, महेन्द्र जैन, नरेन्द्र बजाज, रामकली तंतुवाय आदि की उपस्थिति रही।

Related posts

Leave a Comment