देश और विदेश से आने वाले सब धर्म एवं धार्मिक बंधुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो – मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा गजरथ महोत्सव के सबंध में जिला कार्यालय सभाकक्ष में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

देश और विदेश से आने वाले सब धर्म एवं धार्मिक बंधुओ को किसी भी

 

प्रकार की असुविधा ना हो – मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा

 

गजरथ महोत्सव के सबंध में जिला कार्यालय सभाकक्ष में महत्वपूर्ण बैठक संपन्नki

 

दिए गये दिशा-निर्देश, समय पर हर काम पूरे किये जायें

 

दमोह : 29 दिसंबर 2021

 

कुण्डलपुर में आयोजित होने वाले गजरथ महोत्सव की बेहतर व्यवस्थाए की जानी हैं, प्रत्येक सबंधित विभाग इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य अंजाम दें। मुख्यमंत्री जी की मंशा सभी व्यवस्थाए बेहतर हो। यह बात आज सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में गजरथ महोत्सव की तैयारियों के सबंध में आयोजित बैठक मे कही। उन्होंने पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा, स्वास्थय और यातायात व्यवस्था के सबंध में अपनी बात रखते हुए तदानुसार सुदृण व्‍यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया, कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार, अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन सतेन्द्र सिंह सहित भोपाल से आये वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे।

 

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा देश और विदेश से आने वाले सब धर्म एवं धार्मिक बंधुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, मध्यप्रदेश की सरकार इसकी चिंता करते हुए व्यवस्था का आंकलन करके उसमें जहाँ-जहाँ जरूरत हो वहां सभी विभागों के साथ बैठ कर समनव्य करने के लिए ही यह महत्वपूर्ण बैठक की गई हैं।

 

उन्होंने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है, जिस हिसाब से जिला प्रशासन तैयारियों में लगा हैं, दिशा निर्देश दिए गये हैं, एक सप्ताह बाद पुन: आकर यहां तैयारियों का जायजा लेंगे। बैठक में लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत वितरण कंपनी और नगरीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने अब तक की तैयारियों पर विस्तार से अपनी बात रखीं। बैठक में लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही जिला अधिकारी और सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज तथा गजरथ महोत्सव कुण्डलपुर समिति से संदेश जैन, अजित मोदी सहित पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment