41 से अधिक अपराधों में संलिप्त आरोपी पर हुई राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्यवाही चोरी के 02 अपराधों का खुलासा

41 से अधिक अपराधों में संलिप्त आरोपी पर हुई राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्यवाही चोरी के 02 अपराधों का खुलासा

सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में संपत्ति संबंधी प्रकरणों में आरोपियों की धरपकड़ हेतु अति पुलिस अधीक्षकएवं नगर पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही हेतु निर्देशित कियागया था। अति० पुलिस अधीक्षक एवं वं नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी० सत्येंद्र राजपूत एवं कोतवाली पुलिस के द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम में जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय से जारी प्रकरण क० 01/22 धारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम में अनावेदक परवेज कुरैशी का वारंट तामील किया गया आरोपी परवेज कुरैशी से सघन पूंछताछ पर थाना कोतवाली के अप० क० 08 / 22 धारा 457, 380 भादवि अपo कo 29/22 धारा 457, 380 भादवि में चोरी गया मसरूका कीमती 01 लाख 27 हजार रूपये का जब्त किया गया है।

 

गिरफ्तारशुदा आरोपी :

 

1) परवेज कुरैशी पिता इदरीश कुरैशी उम 41 साल नि०. कसाई मंडी दमोह 2) मोहसिन पिता कल्लू कुरैशी उम्र 19 साल नि० कसाई मंडी दमोह

 

बरामद मसरूका:

 

(1) 02 सोने की अंगूठी (2) 01 जोडी चांदी की पायल

 

(3) 01 एलईडी टीव्ही (4) 01 वॉशिंग मशीन

 

(5) घरेलू कार्य के वर्तन

 

(6) 01 होम थेटर व साउंड

 

(7) 01 रूम हीटर

 

(8) नगद 5000 रूपये

 

कीमती मसरूका 01 लाख 27 हजार रूपये

 

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह

 

राजपूत उनि. योगेंद्र गायकवाड, सउनि प्रेमसिंह, सउनि. रघुवीर सिंह, आर. 86 महेश आर. 195 सूर्यकांत, आर. 500 आसिफ, सैनिक राकेश दुबे का सराहनीय योगदान रहा जिन्हे मेरे द्वारा पुरूष्कृत किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment