थाना कोतवाली क्षेत्र में मंदिर से हुए मुकुट चोरी के आरोपी गिरफ्तार

थाना कोतवाली क्षेत्र में मंदिर से हुए मुकुट चोरी के आरोपी गिरफ्तार

 

सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में संपत्ति संबंधी प्रकरणों में आरोपियों की धरपकड़ हेतु अति0 पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। अति० पुलिस अधीक्षक एवं वं नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 सत्येंद्र राजपूत एवं कोतवाली पुलिस को दिनांक 04/02/2022 को सूचना प्राप्त हुई की सराफा बाजार दमोह में 02 व्यक्ति चादी का मुकुट बेचने के लिये घूम रहे है सूचना पर दोनो संदेहीयो जमील खान पिता हमीद खान उम्र 25 साल निवासी फुटेरा वार्ड 01 पीली बिल्डिंग के पास दमोह एवं आरोपी नरेन्द्र सोनी पिता स्व. महेश सोनी उम्र 30 साल निवासी पुराना बाजार 01 दमोह से पूछताछ की गई जिन्होंने दिनांक 03/02/22 को शाम के समय बिलवारी मोहल्ला दमोह के हनुमान मंदिर से मुकुट चोरी करना स्वीकार किया जिसके संबंध में थाना कोतवाली जिला दमोह के अपराध क्र. 88/22 धारा 454,380 ताहि. पंजीबध्द है दोनों आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से चोरी गया चांदी का मुकुट जब्त किया गया।

 

गिरफ्तारशुदा आरोपी

 

1) जमील खान पिता हमीद खान उम्र 25 साल निवासी फुटेरा वार्ड 01 पीली बिल्डिंग 2) नरेन्द्र सोनी पिता स्व. महेश सोनी उम्र 30 साल निवासी पुराना बाजार 01 दमोह

 

बरामद मसरूका:

 

(1) 01 चादी का मुकुट कुल कीमती 50,000/- रूपये

 

कुल कीमती मसरुका 50 हजार रूपये

 

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह राजपूत उनि. सतोष सिंह, उनि बी.एस. हजारी, आर. 844 देवी सिंह, आर. 228 नरेन्द्र, आर चालक 06 आकाश का सराहनीय योगदान रहा जिन्हें मेरे द्वारा पुरुष्कृत किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment