हत्या की आरोपी हुए गिरफ्तार

थाना तारादेही पुलिस द्वारा अप. क्र. 25/22 धारा 302 ताहि. में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

 

संक्षिप्त विवरण दिनांक 02/02/22 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पलवा स्टाप डैम पुल के पास मृतक अरविन्द पाल मृत अवस्था में है। सूचना पर घटना स्थल मय स्टाफ के जाकर देखा जो मृतक अरविन्द पिता गुड्डा उर्फ बड़ड़ पाल उम्र 17 वर्ष नि. ग्राम हर्रई का शव स्टाप डैम पुल के नीचे मिला, मृतक के गले पर पीछे तरफ धारदार हथियार से चोट के निशान थे। मौके पर मृतक के पिता प्रार्थी गुड्डा उर्फ बड्डू पिता लक्ष्मन पाल उम्र 37 वर्ष नि. ग्राम हरई द्वारा रिपोर्ट लेख कराई गई कि दिनांक 01/02/22 के शाम करीब 5.30 बजे मेरा लड़का अरविन्द जनरेटर के लिये डीजल लेने रिश्ते के साले आशीष पात के साथ मोटरसाइकिल से समनापुर गया था और डीजल लेकर वापस आ गया था। फिर करीब रात्रि 9.30 बजे लड़का अरविन्द घर से कहीं निकल गया, जो देर रात तक वापस नहीं आया। और ना ही उसका फोन लग रहा था तो हमने उसकी तलाश आस पास किया और साथ में गये साले आशीष से घर जाकर पूछा कि अरविन्द कहीं गया था अभी तक नहीं आया है, तुम्हे उसने कुछ बताया कि कहा जा रहा है, तो उसने बताया कि जब हम डीजल लेने गये थे, तो समनापुर पेट्रोल पम्प के पास प्रेमलाल पाल मिला था. अरविन्द जीजा से कह रहा था, घर हो आओ डीजल रख आओ मैं फोन लगाऊँगा तो घर में बिना किसी को बताये आ जाना और मुझे कोई जानकारी नहीं है। फिर अरविन्द की और तलाश किया पर अरविन्द नहीं मिला। फिर आज दिनांक 102/02-22 के सुबह करीब । बजे मेरे भनेज विनोद पाल ने बताया कि पलवा स्टाप डैम पुल के नीचे अरबिन्द की लाश यहाँ है। जाकर देखा तो अरविन्द की लाश पुल के नीचे पड़ी थी, सिर में पीछे तरफ गर्दन में कई घाव थे, मेरे लड़के अरविन्द की किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। मौके पर पुलिस अधीक्षक दमोह आये एवं विवेचता व आरोपी दस्तयाबी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह व एसडीओपी तेन्दूखेड़ा द्वारा विवेचना एवं आरोपी की तलाश पतारसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्रकरण में अपराध क्र 25/22 धारा 302 कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई। मंचनामा कार्यवाही की गहीं तक के परिजनों द्वारा संदेही प्रेमलाल पाल नि. समनापुर तथा गुरई पाल नि. ई पर संदेह किया जो सदेहियों को दस्तयाब का बारीकी से पूछताछ की गई, जो उक्त संदेहियों ने बताया कि मृतक अरविंदपाल का लड़की से प्रेम प्रसंग चलना, जिस कारण दिनांक 01/02/22 को गुरई पाल, प्रेमलाल पाल तथा सन्ति उर्फ सच्च पाल द्वारा एक राय होकर मृतक अरविन्द पाल की बका से गर्दन में बार कर हत्या कर देना। हत्या में शामिल आरोपोगणों की गिरफ्तारी की गई एवं आरोपीगणों के मेमोरन्डम के आधार पर आलाजरब जब्त किये गये। गिरफ्तार आरोपी-1 प्रेमलाल पिता पूरनलाल पाल आ 22 वर्ष नि. ग्राम समनापुर थाना तारादेही

 

2. गुरई पिता हक्कू पाल उम्र 32 वर्ष नि. ग्राम हरेई थाना तारादेही 3. सच्चू उर्फ सचिन पिता हरिश्चन्द्र पाल उम्र 22 वर्ष नि. ग्राम धनगौर थाना तेन्दूखेड़ा

 

तरीका वारदात- आरोपीगणों द्वारा दिनांक 01/02/22 की मृतक अरविन्द पाल का आरोपी गुरई पाल की लड़की से प्रेम प्रेसग चलने के कारण पलवा स्टाप डैम पुल पर एक राय होकरद्वारा मृतक अरविन्द पाल को पकड़कर आरोपी प्रेमलाल पाल एवं सचिन पाल द्वारा एक ही बका से गर्दन में कई बार कर हत्या कर देना तथा मृतक का शव पुलिया के नीचे फेंक देना।

 

घटना में प्रयुक्त हथियार हत्या में प्रयुक्त वका को घटना स्थल से जब्त किया। आरोपियान को लिखा जायेगा रिमांड- आरोपीगणों को जेआर. पर पेश किया जायेगा।

 

पुलिस अधि. कर्म, जिनका सराहनीय कार्य थाना प्रभारी अनि श्याम बेन, सउनि एम. एल ठाकुर, प्रआर. 72 सतेन्द्र सिंह, कावा प्रभार 74 अनिल पटैल, 191 संदीप महोबिया, 640 महेन्द्र कुमार, आर 412 राजकुमार बिदौल्या, 760 संतोष, 776 नीतेश, 472 शैलेष, 263 किशोरी, 789 रामजी, 806 कमल, चा. आर 411 अरविन्द, सै. 127 साहबलाल, 305 मनोहर

Related posts

Leave a Comment