सरकार के प्रयासों से दमोह जिले के 2 छात्र की होगी

सरकार के प्रयासों से दमोह जिले के 2 छात्र की होगी

 

 

 

 

वापिसी-पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार

 

 

 

 

दमोह : 03 मार्च 2022

 

 

 

 

पुलिस अधीक्षक डी.आर. तेनिवार ने बताया यूक्रेन में दमोह जिले के 2 छात्र फंसे हुए थे, जो वहां पर एमबीबीएस की पड़ाई कर रहे हैं, उसमें से एक जमाल खान है, जो यूक्रेन से निकलकर रोमानिया में सुरक्षित स्थान पर आ गया है और शीघ्र ही सरकार के प्रयासों से उसकी वापसी होगी और दूसरा आशीष पटेल है, यह अभी यूक्रेन में ही है, लेकिन सुरक्षित है। आशीष के परिजन पिता कमलेश पटेल, माता एवं अन्य परिवार वालो से निरंतर बात हो रही है।

 

 

 

 

उन्होंने बताया प्रशासन की ओर से पुलिस और मैं स्वयं परिजनों से निरंतर संपर्क में हैं अभी हाल ही में आशीष पटेल के पिता कमलेश पटेल से बात हुई है, उनका कहना है की बालक सुरक्षित है, वह किसी निकटतम सुरक्षित स्थान पर ही है। वह रेलवे स्टेशन पर गया था लेकिन ट्रेन में उसको स्थान नहीं मिला जिस कारण से वह दूसरे स्थान पर पहुंच कर के उबाटा की ओर जा रहा है, वह सुरक्षित है।

Related posts

Leave a Comment