भारत सरकार द्वारा जन्म से लेकर 2 साल तक के बच्चों को पूर्ण टीकाकृत करने हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान तीन चरणों मे 7 दिवस के लिए चलाया जाएगा

आज से होगा सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान

दमोह : 06 मार्च 2022

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रेक्सन अल्बर्ट ने बताया भारत सरकार द्वारा जन्म से लेकर 2 साल तक के बच्चों को पूर्ण टीकाकृत करने हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान तीन चरणों मे 7 दिवस के लिए चलाया जाएगा । यह अभियान आज 7 मार्च, 4 अप्रैल एवं 7 मई से होगा।
इस अभियान में उन सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पूर्ण टीकाकृत किया जाएगा जो कि किसी कारण से अपने निर्धारित समय पर तय वैक्सीन के डोज़ नही ले सके हैं या किसी भी कारण वश छूट गए हैं। उन्होंने कहा ये अभियान जो न पहुँचे हम तक हम पहुंचें उन तक कि तर्ज़ पर चलाया जाएगा।
जिले में सर्वे अनुसार 2036 बच्चे एवं 499 गर्भवती महिलाएं हैं जो अपने निर्धारित टीके से छूटे हुए हैं, इन सभी को पूर्ण टीकाकृत करने के लिए 359 सत्र 3 चरणों मेंआयोजित किये जाएंगे। मिशन इंद्रधनुष जिले के सभी ब्लॉक व शहरी दमोह में किया जाएगा

Related posts

Leave a Comment