मिली थी ज़िन्दगी किसी के ‘काम’ आने के लिए… पर वक़्त बीत रहा है कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए….. क्या करोगे इतना पैसा कमा कर..? ना कफ़न में ‘जेब’ है और न कब्र में ‘अलमारी’ और ये मौत के फ़रिश्ते तो ‘रिश्वत’ भी नहीं लेते…

दमोह.तहसील में पदस्थ आरआई मणि राम गोंड़ रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त की कार्यवाही दमोह में फिर पकड़ा गया रिश्वतखोर अधिकारी अभी तो एक छोटी मछली पकड़ी है ऐसी कई बड़ी मछली है जो दमोह कई विभागों में पदस्थ हैं और इस प्रकार से दमोह मे.सरकारी विभाग मे रिशवत का खेल  चल रहा है उसके बावजूद उनके ऊपर नहीं हो रही कार्रवाई शासन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों को चाहिए की इन पर लगाम लगाया जाए और गरीब जनता की खून पशीने की कमाई. को इस समाज मे फैले भ्रष्टाचार से मुक्त कराया जा सके ,और विभागीय जाचं के नाम इन अधिकारीयों को फिर से नौकरी मे यथावत बहाल नही करना चाहिए जिससे इनको पता चलना चाहिए की रिशवत लेना कितना बडा अपराध है

Related posts

Leave a Comment