दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस दमोह ने अवैध रूप से हथगोला लिये पकडा

दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस दमोह ने अवैध रूप से हथगोला लिये पकडा

दमोह जिले में घटित हो रही घटनाओं पर एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने हेतु बरिष्ठ अधिकारियो द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण करने एवं सूचना तंत्र को मजबूत करने हेतु निर्देशित किया गया था। जो अपराध पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन में टीम गठित की गई थी जो दिनाँक 07.12.22 को थाना प्रभारी कोतवाली प्रथक प्रथक टीम तैयार कर गैवंश की तस्करी की शिकायत तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु रवाना हुये थे जो दौरान रेड कार्यवाही के उर्दी स्कूल के पास मैन रोड में एक व्यक्ति संदिग्ध हालात मे अधेरा का सहारा लेकर खड़ा मिला जो टीम द्वारा धेराबंदी कर पडका एवं तलाशी ली गयी जो आरोपी अवैध रूप से एक नग देशी हथगोला लिये मिला एवं पुलिस की दूसरी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सीतावावली मरघटा के पास संदिग्ध सामान लिये खड़ा है। जो सूचना तस्दीक हेतु टीम रवाना हुई जो टीम द्वारा आरोपी की घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उनकी तलाशी ली गई जो आरोपियो के पास एक देशी हथगोला मिला आरोपियो से अबैध हथगोला जप्त किये गये। एवं गिरफ्तार किया गया तथा उक्त आरोपियो के बिरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्र.918/22 एवं 919/22 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियो को माननीय न्यायालय जेआर पर पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:- 1. आकाश डूठा पिता रियाज कुरैशी उम्र 25 साल निवासी कसाई मंडी बजरिया वार्ड नं. 07 दमोह थाना कोतवाली 2. भूरा उर्फ सफीक पिता शरीफ कुरैशी उम्र 366 साल निवासी बजरिया वार्ड नं. 7 दमोह थाना कोतवाली

नोट:- उक्त दोनो आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली मे गौवंश वध एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनिय के कई अपराध पंजीबद्ध है। जब्त मशरुका :- दोना आरोपियो से एक, एक नग देशी हथगोला

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम- थाना प्रभारी निरी. विजय

राजपूत, उनि रोहित द्विवेदी, उनि संतोष सिंह, सउनि अलजार सिंह सउनि रघुराज सिह सउनि गोबिन्द सिह, सउनि रघुवीर सिंह प्र. आर. 431 भगवत कुर्मा 770 महेन्द्र 242 राजेश 259 हीरालाल आर. 589 देवेन्द्र 09 नवीन चा. आर. 06 आकाश 885 शुभम 744 कृष्ण कांत म. आर. 599 स्वाती, 258 रितिका 889 साक्षी का सराहनीय योगदान रहा

Related posts

Leave a Comment