जयंत मलैया के बिना दमोह अधूरा है – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़े पदों पर रहते हुए भी धन्य रूपेण आवाज निकाल जीवन के 75 वर्ष जिए मलैया – सुमित्रा महाजन हर पंक्ति के राजनेता जनता मलैया का लोहा मानते हैं – नरेंद्र सिंह तोमर जयंत मलैया के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में देश प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ उमड़ा जनसैलाब

जयंत मलैया के बिना दमोह अधूरा है – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
बड़े पदों पर रहते हुए भी धन्य रूपेण आवाज निकाल जीवन के 75 वर्ष जिए मलैया – सुमित्रा महाजन
हर पंक्ति के राजनेता जनता मलैया का लोहा मानते हैं – नरेंद्र सिंह तोमर

जयंत मलैया के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में देश प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ उमड़ा जनसैलाब

दमोह – मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया के जीवन के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दमोह स्थित एकलव्य विश्वविद्यालय में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महोत्सव अध्यक्ष के रूप में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ताई, भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुन्ना भैया, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, के साथ-साथ मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों, पूर्व विधायकों, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों दमोह जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गरिमामई रूप से मनाया गया।
अमृत महोत्सव कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जयंत कुमार मलैया एक अद्भुत व्यक्तित्व है जो सबके मन को जीत लेते हैं, जयंत भैया अपने सार्वजनिक जीवन के 50 साल पूरे कर चुके हैं उन्होंने सभी का दिल जीता सहज सरल संकोची शिष्ट शालीन आदि जैसे विशेष गुणों से परिपूर्ण है जयंत मलैया ऐसे व्यक्तित्व है जो शांत और शालीनता के साथ काम निकाल लेते हैं और यदि गड़बड़ हो जाए तो रौद्र रूप भी दिखा देते हैं उन्होंने सदैव पार्टी का काम तन्मयता के साथ किया दमोह जयंत मलैया के बिना अधूरा है उन्होंने हर दिल पर राज किया जयंत भैया ने कई मुख्यमंत्रियों के साथ कार्य किया और मंत्रिपरिषद में रहते हुए भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता के साथ निभाया और कार्य किया मेरे मुख्यमंत्री काल में भी जब भी कोई महत्वपूर्ण और गंभीर काम देना होता है तो मुझे एक ही नाम याद आता था जयंत भैया गंभीर से गंभीर जिम्मेदारी देकर काम दे कर भूल जाओ ऐसी योग्यता बहुत कम लोगों में प्राप्त होती है मैं जनता भैया का आभारी और ऋणी हूं कि मध्यप्रदेश को समृद्ध और सर्वश्रेष्ठ बनाने में आपने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है जयंत भैया के जीवन के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव हो रहा है परंतु यह कोई ना समझे कि यह रिटायरमेंट का आयोजन है आपको लंबे समय तक काम करना है और करेंगे मैं इस अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए यह ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप सदैव सुखी रहे स्वस्थ रहे निरोगी रहे और आपके परिवार का साथ राष्ट्र निर्माण में सदैव मिलता रहे।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बधाई देते हुए कहा कि लिखा ही हुआ है जननायक पूरी जनता यह समझे कि ऐसा कार्यकर्ता आज इतने बड़े पद पर बैठते हुए भी एक धन्य रूपेण जैसी आवाज निकालते हुए जीवन के 75 साल में है यह संभव हो सकता है संगठन में भी यह संभव है संगठन ताकतवर रहे सत्ता संभालने वाले सब को अच्छी तरह से रखें तो यह संभव है यह दिखाने के लिए यह कार्यक्रम है ऐसा मुझे लगता है आप सभी जो यहां बैठे हैं मैं आप सभी को अपना आशीर्वाद दूंगी और कहूंगी ऐसे ही जैसे योगा करते हुए एक दूसरे का हाथ पकड़कर एक माला बनाते हुए एक दूसरे का साथ दें आने का एक चित्र सामने खड़े किए गए ऐसे ही आगे बढ़ के बाद में भारत माता की जय बोली हम सभी को भी यही करना है ऐसे ही धन रूपेण सब को संभालो सब को उचित काम में लगाओ आगे बढ़ते जाओ यही में आशीर्वाद दूंगी।

भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जयंत मलैया को अपनी बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सभी जयंत भैया को केंद्र बिंदु मानकर यहां उपस्थित है भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता आदर्श नेतृत्व आपने प्रदेश को दिया है संगठन की दृष्टि से भी आपने सफलतापूर्वक काम किया है सरकार की दृष्टि से भी आपने सफलतापूर्वक कार्य किया है 75 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण किए हैं उत्सव के इस माहौल में मैं उपस्थित सभी की ओर से और भारत सरकार की ओर से आपको आपका स्वागत करता हूं अभिनंदन करता हूं वंदन करता हूं जयंत भैया एक जिंदादिल इंसान है जीवन को कैसे जिया जाए कैसे सफलतापूर्वक जिया जाए आपका पूरा जीवन एक पाठ की तरह है जिससे हम सभी को सीखना चाहिए आपसे मेरी कम उम्र के बाद आपने मुझे एक बड़े भाई की तरह प्यार दिया और स्नेह दिया आप एक अच्छे कार्यकर्ता हैं अच्छे प्रशासक हैं और आप मित्रों के मित्र हैं और जो आपको जानता है वह आपकी मित्रता की प्रशंसा करता है राजनीति में पहली पंक्ति के नेता हो या तीसरी पंक्ति के नेताओं सभी आप का लोहा मानते हैं।
जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में कहा कि जयंत जी से सबसे पहली मुलाकात मेरी ठाकरे जी के समक्ष हुई थी मलैया परिवार का संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका रही माता पिता के सभी सद्गुण जयंत भय्या में देखने को मिलते हैं विनम्रता ही उनकी विशेषता है मुझे उनके साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ कई महत्वपूर्ण दायित्व संभाल कर पवित्रता से काम किया है जयंत जी एक जिंदादिल इंसान है उनका मुस्कुराता और शांत चेहरा एक अलग ही पहचान है राजनीति की कागज काजल की कोठरी में रहते हुए भी बेदाग छवि जयंत जी की है जयंत जी विश्वास नहीं होगा, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि जब उन्हें भाजपा ने नोटिस दिया था तब आपने मुझसे कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन मैंने प्रदेश के नेताओं से कहा था कि यह गलत है। जयंत मलैया जैसे नेताओं को तैयार होने में दशकों लग जाते हैं, तपस्या करनी पड़ती है, तब जाकर जयंत मलैया जैसे लोग तैयार होते हैं। उन्होंने कहा कि मैं नाखुश था, इसलिए मैंने प्रदेश से लेकर दिल्ली तक शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति भूल कर सकता है, इसलिए पार्टी भी भूल कर सकती है और इसलिए मैं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री होने के नाते
आपसे दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि जयंत भैया का जन्म आजादी के बाद हुआ आजादी के बाद एक आजाद पंछी ने जन्म लिया आपके परिवार की पारी पारिवारिक पृष्ठभूमि जनसंघ के समय से रही है और पूरे परिवार ने अपनी भूमिका निभाई है परंतु मध्य प्रदेश की राजनीति में अपने अथक श्रम और मेहनत से आपने भारतीय जनता पार्टी संगठन को केवल बुंदेलखंड में ही नहीं संपूर्ण मध्यप्रदेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है मैं भी आपके संबंध और संपर्क से सीखता हूं मध्य प्रदेश की राजनीति में विकास के प्रतिरूप स्थापित करने का कार्य किया है दमोह के अंदर भी विकास की राजनीति करने का कार्य यदि किसी ने किया है तो वह है जयंत मलैया। केवल दमोह जिला संगठन ही नहीं प्रदेश संगठन बी जयंत मलैया के आशीर्वाद और प्रयास से भारतीय जनता पार्टी के संगठन को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।

अमृत महोत्सव में पधारे हुए अतिथियों की स्वागत भाषण सिद्धार्थ मलैया ने किया
अमित महोत्सव में बड़ी संख्या में जनसैलाब देखने को मिला 75 वर्ष के जीवन में जयंत कुमार मलैया ने जो अपने सरल सहज व्यवहार से लोगों के बीच में अपनी जगह बनाई है उसकी बांगी आज उमरी जनसैलाब में देखने को मिली।

Related posts

Leave a Comment