थाना दमोह देहात पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध शराब तस्करी पर 11 अलग-अलग स्थानो पर दबिस देकर 12 आरोपीगणों से जब्त की बड़ी मात्रा में अवैध शराब
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने एवं अधिक से अधिक आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के निर्देशन एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में उनि अमित मिश्रा थाना प्रभारी दमोह देहात के नेतृत्व में अलग अलग टीमें गठित कर मुखबिर तंत्र मामूर कर थाना दमोह देहात क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब के विरुद्ध रेड कार्यवाही करते हुए अवैध शराब का विक्रय एवं परिवहन करते हुए 11 प्रकरणों में 12 आरोपियों से कुल 635 पाव ( 114.3 लीटर) अवैध शऱाब कीमती 48800 रुपये एवं 01 मो.सा. जब्त की गई । आरोपीगणों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।
नाम आरोपी –
1. कृष्णकुमार पिता द्वारका प्रसाद शर्मा निवासी जैतपुरा कोपरा थाना देवरी जिला सागर हाल मुकेश नायक कालोनी
2. जितेन्द्र पिता लल्लन सिंह राजपूत निवासी मिर्जापुर औरंगाबाद बिहार हाल चंपत पिपरिया थाना दमोह देहात
3. मुरलीधर उर्फ मन्नू पिता डोमन रजक निवासी ककरा
4. हल्लेभाई पिता मुन्नी पटैल निवासी टिकरी पिपरिया
5. परषोत्तम पिता मलखान पटैल निवासी बडगुंवा थाना जबेरा
6. हेमेन्द्र उर्फ मोनू पिता रामेश्वर पटेल निवासी पथरिया
7. कमलेश पिता शोभा सिंह लोधी निवासी आबूखेड़ी
8. लखन सिंह पिता गोविन्द सिंह लोधी निवासी आबूखेड़ी
9. राहुल सिंह पिता राजा सिंह लोधी निवासी आबूखेड़ी
10. प्रीतम पिता सुखलाल पटैल निवासी झिरा
11. खरगराम पिता कोमल रजक निवासी पिपरिया चंपत
12. शेर सिंह पिता नन्नू सिंह राजपूत निवासी सूखी पिपरिया थाना दमोह देहात
प्रकरण में जप्तशुदा सामग्री-
अवैध देशी शराब कुल 635 पाव ( 114.3 लीटर) कीमती 48800 रुपये
01 मो.सा. हीरो एच.एफ.डीलक्स कीमती 30000 रुपये
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी – उनि अमित मिश्रा थाना प्रभारी दमोह देहात , उनि कादर खान , उनि संजू सैयाम , सउनि मनोज पटैल, प्र.आर 105 रामगोपाल, प्र.आर 475 तुलसीराम पटैल, प्र.आर 178 हेमंत अवस्थी , प्र.आर 313 कृष्णकुमार, प्र.आर 762 दीपक ठाकुर, आर. 736 अखिलेश साहू , आर. 120 प्रसून , आर. चालक 590 रविन्द्र थाना दमोह देहात