दमोह लोकसभा सांसद  राहुल सिंह ने दमोह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया एवं समीक्षा की स्टेशन पर चल रहे उन्नयन कार्य को लेकर दिशा निर्देश दिए

*यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिले यही हमारा प्रयास: राहुल सिंह*

*स्टेशन उन्नयन कार्य का किया निरीक्षण, दिए निर्देश*

दमोह: गुरुवार को दमोह लोकसभा सांसद  राहुल सिंह ने दमोह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया एवं समीक्षा की स्टेशन पर चल रहे उन्नयन कार्य को लेकर दिशा निर्देश दिए
अमृत भारत योजना के अतर्गत दमोह रेलवे स्टेशन पर उन्नयन का कार्य चल रहा है प्रथम फेस का लगभग 70% कार्य होने पर प्रसन्नता जाहिर की और बाकी कार्य भी जल्द करने के निर्देश दिए साथ ही प्लेटफार्म दो एवं तीन के संबंध में चर्चा की उन्होंने कहा कि जैसा की एक नंबर प्लेटफार्म से यात्रियों का आवागमन सुलभ है ठीक उसी प्रकार तीन नंबर प्लेटफार्म का विकास हो वहां पर एक बुकिंग काउंटर बढ़ाया जाए एवं रोड उपलब्ध होनी चाहिए जिससे की हटा, पथरिया से आने वाले यात्री सीधे अंदर हों यात्रियों को पानी की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में हो इस संबंध में सांसद दमोह ने कलेक्टर दमोह सुधीर कुमार कोचर से चर्चा की।

इस अवसर पर रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं पार्टी के जेस्ट-श्रेष्ट कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयो की उपस्थित रही।

Related posts

Leave a Comment