कांग्रेस शासनकाल में दर्ज हुए मामले को लेकर पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया कोर्ट में हुए पेश

कांग्रेस शासनकाल        में दर्ज हुए मामले को लेकर पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया कोर्ट में हुए पेश

दमोह- पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया के साथ मे मध्यप्रदेश एम एल ए कोर्ट जबलपुर में कांग्रेस की सरकार में बिजली कटौती के विरोध में किये गये धरना प्रदर्शन में दर्ज प्रकरण में पेश होकर जमानत ली।
जयंत मलैया ने बताया कि कमलनाथ सरकार के समय अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान थी इसलिए जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए विघुत विभाग को ज्ञापन सौंपा कर धरना प्रदर्शन किया गया था उसी प्रकरण के संबंध में माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित हुए हैं।
ज्ञात हो कि कांग्रेस के शासन काल मे अघोषित बिजली कटौती के कारण आम जनमानस को हो रही परेशानी के विरोध में जयंत मलैया के नेतृत्व में वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
आम जनता के हितों की आवाज उठाने पर उस समय भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर शासन के द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था
आज उन सभी कार्यकर्ताओं ने जयंत मलैया के नेतृत्व में जबलपुर पहुंचकर इस केस में जमानत ली।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सोना भाई, पूर्व जिला महामंत्री रमन खत्री, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, पार्षद कपिल सोनी, आलोक गोस्वामी, दमयंती नगर मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी, जिला उपाध्यक्ष वर्षा रैकवार, श्रीमती पुष्पा चिले, मनीष तिवारी, विशाल शिवहरे की उपस्थिति रही।

Related posts

Leave a Comment