दमोह साइबर सेल की तत्परता से डिजिटल अरेस्ट का मामला सुलझा

दमोह,आज दमोह में फिर एक डिजिटल अरेस्ट का मामला आया,दिनांक 04/01/25 को आम चौपरा निवासी एक उपाध्याय परिवार की महिला को हैदराबाद पुलिस के नाम से फ़र्ज़ी कॉल कर डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की गई।

– इसके बाद महिला ने ख़ुद को एक कमरे में बंद कर लिया और किसी से बात करना भी बंद कर दिया।

– परिजनों ने जैसे ही घटना की सूचना साइबर सेल दमोह को दी, तत्काल साइबर सेल से प्रधान आरक्षक राकेश आठ्या ने टीम के साथ पीड़ित के घर पहुंचकर पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट से मुक्त कराया।

– परिजनों को ऐसे फ़र्जी कॉल आदि के प्रति जागरूकता के संबंध जानकारी दी।

Related posts

Leave a Comment