*गढी मोहल्ला मे बांदकपुर जा रहे यात्री के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

*गढी मोहल्ला मे बांदकपुर जा रहे यात्री के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

दमोह,दमोह में आज उस समय अफरातफरी का माहौल बना जब सागर से बांदकपुर जा रहै यात्री को दमोह के गढ़ीमुहल्ला क्षेत्र में मारपीट की गई बता दें कि दिनांक 05.01.2025 को फरियादी पवन कुमार पिता केशव कुमार उम्र 36

 

साल निवासी सागर केंट जिला सागर द्वारा रिपोर्ट लेख करायी थी कि वह परिवार के साथ बांदकपुर जा रहा था तो रास्ते मे चमन चौराहा के पास एक स्कूटी चालक जुनेंद खान द्वारा शराब पीने के लिये रूपयो की मांग की गयी मना करने पर मारपीट की गयी है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्र. 23/25 धारा 126 (2), 296, 115(2), 119(1), 351 (2) बी.एन.एस., 3(1) द, 3(1)ध, 3(2)va एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह एवं नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन मे प्रकरण की विवेचना के दौरान थाना कोतवाली टीम द्वारा आरोपी की तत्काल तलाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को मेडिकल परीक्षण उपरांत माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Related posts

Leave a Comment