कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मीडियाजनों से की चर्चा

 

कोई भी चीज कलेक्टर केन्द्रित नहीं बनाएं, जब तक वह समाज केन्द्रित नहीं होगी यह समाज नहीं बदल पाएगा। कलेक्टर के जाने के बाद यदि यह चीजे बंद हो गई तो उससे असफल और खराब बात कुछ नहीं है, इसका मतलब यह है कि कलेक्टर ने अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए अभियान चलाया यह, मेरी महत्वाकांक्षा नहीं है इसलिए मैं सभी से कहता हूं कि आपको लगता है यह कलेक्टर का अभियान है, तो इसे तुरंत बंद कर दीजिए, जब यह जनता का अभियान होगा और कलेक्टर पीछे खड़ा होगा तभी इस अभियान की सार्थकता है, यह मेरा उद्देश्य है, हमारे जाने के बाद भी यह चीजें चलनी चाहिए। यह बात कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज सर्किट हाऊस पर आयोजित प्रेस वार्ता सहभोज कार्यक्रम में मीडियाजनों से चर्चा के दौरान कही।

 

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा आप सभी 24 घंटे काम करने वाले लोग हैं, आपके परिवार के लोगों के आयुष्मान कार्ड बने या नहीं बने, बच्चों को छात्रवृत्ति मिल रही है या नहीं मिल रही है, आपको सरकार की पत्रकार बीमा योजनाओं का लाभ मिलता है या नहीं मिलता है, इसकी चिंता हमें करनी पड़ेगी। इस बार यदि हम कोई शिविर लगा सके जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण, योजनाओं का लाभ, आपके बच्चों और परिवार जनों को मिल सके, क्योंकि पत्रकार 24 घंटे काम करने वाले लोग हैं, आप अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं, आप 24 घंटे अपने काम में लगे हुए है, इसकी चिंता प्रशासन को करनी चाहिए आप सभी के लिए कलेक्ट्रेट में एक्सक्लूसिव शिविर लगाना चाहेंगे।

पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा पुलिस से अलग-अलग व्यक्ति की अपेक्षाएं अलग-अलग होती है, हमारा प्रयास यही रहता है कि किसी भी एफ.आई.आर. या किसी भी मामले में जो इमेज प्रोजेक्ट हो रही है, वह न्याय की ही होनी चाहिए। उन्होंने कहा यदि कोई गंभीर सूचना आ रही है तो एक बार किसी जिम्मेदार अधिकारी से तस्दीक करा ले तभी उस चीज को व्हाट्सएप ग्रुप या अपने अन्य माध्यमों पर चलाएं क्योंकि यदि एक बार खबर चल जाती है, तो हम उस पर कितनी भी कार्रवाई कर ले वह सारी चीज उसके बाद होती है, उसकी जो प्रारंभिक रूप से सूचना चली जाती है, उसको बदल पाना बहुत मुश्किल होता है। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी वाई.ए. कुरैशी ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं जो पत्रकारों के हित में है, के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

*विज्ञापन*

Related posts

Leave a Comment