दमोह ,आज स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी पकड़ी,बता दें की पूरे दमोह में विधुत विभाग द्वारा घरेलू और कमर्शियल मीटर बदलें जा रहे हैं,जो मीटर लगाए जा रहे हैं,यह मीटर फुल स्मार्ट है, इन मीटरों से छेड़छाड़ और इन से विधुत चोरी करना पुराने समय की बात हो गई है,इसी तारतम्य में आज दिनांक 08/01/2024 में टंडन बगीच में प्रदीप कुमार जैन के परिसर पर स्मार्ट मीटर के माध्यम से विद्युत चोरी का SMS प्राप्त हुआ
मौके पर उपभोक्ता के परिसर पर कनिष्ठ अभियंता प्रदीप परिहार एवं लाइन मैन द्वारा निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में स्मार्ट मीटर में अलग से लूप लगाकर विद्युत चोरी किया जाना पाया जिसका मौके पर विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया
मौके पर विद्युत सप्लाई काट दी गई एवं रुपए 27242का जुर्माना लगाया गया,
प्रदीप कुमार जैन के द्वारा शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, विद्युत चोरी किए जाने पर थाना दमोह में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की कार्यवाही सहायक अभियंता द्वारा आवेदन दिया गया