
कल एक दर्दनाक घटना सामने आई जिसमें एक मासूम बच्ची जो अपने परिवार के साथ बाजार जा रही अचानक ही एक इलेक्ट्रिक आटो उसके ऊपर पलट गया , तत्काल ही उसे दमोह जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया,इस मामले में पुलिस जांच कर रही है ,मगर ऐसी घटनाएं हो क्यों रही है ,इसका कारण आखिर है क्या,दमोह में इलेक्ट्रिक आटो रिक्शा चालकों की मनमानी पर अंकुश न लगना ,दमोह के मुख्य बाजार जहां लोग फुटपाथों पर अतिक्रमण किये हुए हैं लोगों का शहरों की सड़कों पर अपनी दुकान संचालित करना , नगरपालिका द्वारा लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल का चालू न होना, मगर प्रशासन अभी अपनी आंखें बंद करके ऐसे घटनाओं पर सिर्फ अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपना पल्ला झाड़ लेते हैं, देखना होगा कि कब तक शहर की समस्याओं का निराकरण किया जाता है,
