दमोह कोतवाली पुलिस चोरी की घटनाओं पे अंकुश लगाने के लिए अथक प्रयास कर रही है,इसी तारतम्य में दिनांक 31.12.24 की रात में धरमपुरा मदरसा के सामने प्लाट से अज्ञात आरोपियो द्वारा 08 लोहे के पिलर कीमती 50,000 हजार रुपये की चोरी की घटना पर फरियादी मो. रफीक खान निवासी हटा की रिपोर्ट पर अपराध क्र 64/2025 धारा 331(4), 305 ए बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया था।
श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं अति० पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर निरीक्षक आनंद राज थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों की लगातार तलाश की गई। इस दौरान दिनांक 18.01.2025 को आरोपी दीपक पिता राजू आदिवासी उम्र 20 वर्ष, गोलू पिता सुकन आदिवासी उम्र 19 वर्ष, एक आपचारी बालक तीनो निवासी धरमपुरा से 08 लोहे के पिलर कीमती 50000 रुपये के बरामद किये गये। आरोपियों से अन्य मामलो में पूंछताछ की गई। थाना के अपराध क्रमांक 35/2025 धारा 303(2) ता.हि. में मो.सा.क्र. डच् 34 डड 3924 चोरी करना स्वीकार किया जो उक्त आरोपीगण से प्रकरण में चुराई मो.सा.क्र. डच्34 डड 3924 कीमती 20000 रुपये बरामद की गई एवं आपचारी बालक को नोटिस दिया गया। शेष आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।