दमोह शहर के तीन गुल्ली चौराहे स्थित यूनीक स्पा सेंटर में चल रहे अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। शुक्रवार रात लगभग 9 बजे महिला पुलिस टीम ने छापेमारी कर यहां से तीन युवकों और पांच युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है।
डीएसपी भावना दांगी के अनुसार, शहर में संचालित विभिन्न स्पा सेंटरों की नियमित जांच की जाती है। तीन गली स्थित स्पा सेंटर से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर विशेष टीम ने कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर में मौजूद सभी लोगों को हिरासत में ले लिया गया।पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मानव दुर्व्यवहार और देह व्यापार से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि इस स्पा सेंटर की आड़ में लंबे समय से अवैध गतिविधियां चल रही थीं।