बाइक सवार भाई बहन की मौत बुलेरो की टक्कर से दमोह-टीकमगढ़-छतरपुर हाइवे की घटना,

जिले के देहात थाना क्षेत्र में आने वाले नरसिंहगढ़ चौकी के पास दमोह-टीकमगढ़-छतरपुर हाइवे पर सोमवार शाम को बुलेरो वाहन से दुर्घटना में बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई.हालांकि घटना के बाद बुलेरो चालक ही घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आया था. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.बुलेरो चालक ने बताया बाइक सवार अचानक सामने आ गए जबकि वह हॉर्न बजा रहा था. घटना के बाद वह खुद इन दोनों घायल भाई बहनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा था. देहात थाना टीआई मनीष कुमार ने बताया जबलपुर से टीकमगढ़ जा रही बोलेरो क्रमांक एमपी 20 ZP 4179 से बाइक की टक्कर हो गई और दोनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. जिला अस्पताल में ड्यूटी रत डॉक्टर  ने चेकअप उपरांत ईसीजी कराकर उन्हें मृत घोषित कर दिया देहात थाना. टीआई ने बताया की बुलेरो में वन विभाग के रेंजर और डिप्टी डेंजर सवार थे. जो किसी जांच के सिलसिले में टीकमगढ़ जा रहे थे. बुलेरो चालक को अभिरक्षा में लिया गया है और दोनों शवों को शव ग्रह में रखवा दिया गया है.

Related posts

Leave a Comment