दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी की कावड़ पद यात्रा आज से प्रारंभ

*यह कावड़ यात्रा जनमानस को धर्म से जोड़ने के लिए है*

*यह कावड़ यात्रा युवाओं को नशा मुक्त कराने हेतु है*

दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी द्वारा आज “संकल्प की अष्टम कांवड़ यात्रा” 151 किलोमीटर, मां नर्मदा बरमान घाट से देव श्री जागेश्वर नाथ धाम के लिए आज दिनांक 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) से शुभारंभ की गई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन साथ रहे।

दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी द्वारा प्रतिवर्ष मां नर्मदा जी को चुनरी अर्पित कर, पूरे विधि विधान से पूजन-अर्चन कर, कलश में जल भरकर व पदयात्रा कर, बसंत पंचमी के दिन देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर पहुंचकर, भगवान जागेश्वर नाथ जी का इसी मां नर्मदा जल से अभिषेक किया जाता है।

दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी की यह लगातार आठवीं यात्रा है, उनका कहना है कि यह यात्रा आम जनमानस के साथ-साथ नई उम्र के युवाओं को धर्म से जोड़ने एवं उन्हें नशा मुक्त कराने के उद्देश्य को लेकर करते हैं।

Related posts

Leave a Comment