दमोह वनविभाग के द्वारा लाखों की सागौन जब्ती की कार्यवाही की गई है , बता दें कि दमोह के आमचौपरा गांव में आज दमोह वन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है
, यहां से दमोह वन विभाग की टीम ने 200 नग सागौन के पटिया और 12 नग सागौन के गिनडा जब्त किये है ,जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रहीं हैं , आज मुखबिर की सूचना पर इतनी बड़ी मात्रा में सागौन जब्ती की गई है,बता दें की जहां से सागौन मिली हैं वह एक खंडहर बताया जा रहा ,अभी यह पता नहीं चला है कि इतनी बड़ी मात्रा में सागौन कहा से आया है और किसके द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया गया है, ,अब देखना होगा कि दमोह के वरिष्ठ वनमण्डल अधिकारी कब इन गतिविधियों पे रोक लगाते हैं,और दमोह कि वनसम्पदा को इन तश्करी करने वाले से बचा पाते है,