
दमोह,शराब दुकान में लूट करने वालो को तारादेही पुलिस ने धर दबोचा,बता दें कि आवेदक राजेन्द्र पिता रामकुमार जायसवाल उम्र 49 वर्ष नि. ग्राम बिलहरी थाना कुठली जिला कटनी हाल निवासी शासकीय कंपोजिट शराब दुकान तारादेही ने थाना में रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शराब दुकान में 193790 रू. नगदी, 4 शराब की बोटल तथा एक सीसीटीव्ही कैमरा लूट कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट लेख कराई थी।
विवेचना के दौरान लूट के अज्ञात आरोपियों की सुराख लगाने थाना प्रभारी तारादेही के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी जिसके द्वारा दिनांक 30/01/25 को संदेहियों से लूट के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई ।
– पूछताछ में संदेहियों ने लूट कारित करना स्वीकार किया।
– मामले में चार आरोपियों से कुल 174900 रूपये नगदी, 2 खाली तथा 2 भरी शराब की बोटल, एक पैसों की खाली पेटी तथा घटना करने में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी तथा एक bolero गाड़ी बरामद की गई।
आरोपी 1. संजू पाल उम्र 21 वर्ष नि. पाल मोहल्ला बम्होरी थाना तेंदूखेड़ा।2. भोजराज सिंह लोधी उम्र 22 वर्ष नि. चण्डी चौपरा थाना जबेरा।3. डालसींग लोधी पिता उम्र 20 वर्ष नि. पावर हाऊस के पास, वार्ड नं. 10 तेन्दूखेड़ा।तुलसी लोधी उम्र 21 वर्ष नि. पिपरिया कला थाना बेलखेड़ा जिला जबलपुर को विधिवत गिरफ्तार किया गया जिनको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।