शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण किया गया। इसके पश्चात मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रेखा जैन द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। साथ ही छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गईl
महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. एन.पी .नायक ने नशे से दूर रहने का आह्वान किया। संयोजक डॉ. अवधेश जैन ने कहा नशे की गिरफ्त से बचने के लिए सभी को नशा मुक्ति का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम दीपिका तोमर, जागृति लोधी द्वितीय, मेघा रजक तृतीय पोस्टर प्रतियोगिता में देवांश सेन प्रथम, सना अहिरवार द्वितीय सपना अहिरवार तृतीय एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में अन्वेशा मेहता प्रथम, हरि बाई लोधी, द्वितीय माही राजपूत तृतीय स्थान पर रही।
मौके पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं छात्राओं की उपस्थिति रही।