सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर देव श्री जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में भगवान जागेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया
सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी ने आज प्रातः बसंत पंचमी के पावन अवसर पर देव श्री जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में भगवान जागेश्वर नाथ का जलाभिषेक कर एवं भगवान सत्यनारायण स्वामी की कथा श्रवण कर पुण्यलाभ अर्जित किया। इस दौरान उन्होंने कहा माँ नर्मदा जी से प्रार्थना है सभी का कल्याण हो, मंगल हो, यही भगवान से कामना हैं
एक जिला एक उत्पाद योजना अंतर्गत कृषकों को खेती में नवीन तकनीक जानने हेतु राज्य के बाहर भ्रमण पर भेजा गया
एक जिला एक उत्पाद योजना अंतर्गत 60 कृषकों को कृषक भ्रमण राज्य के बाहर भेजा गया जहां जिले के कृषक एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत चयनित चना फसल की उत्पादन तकनीक एवं उसके उत्पादो, मूल्य संवर्धन के बारे में नवीनतम तकनीक, नई उन्नत किस्मों के बारे में जानेंगे।
भ्रमण के दौरान कृषक कृषि विज्ञान केंद्र ललितपुर, केंद्रीय कृषि वानिकी संस्थान झांसी, भारतीय चारागाह संस्थान झांसी, भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कानपुर, कृषि विज्ञान केंद्र प्रयागराज भ्रमण करते हुए वापिस दमोह आयेंगे तथा सीखी गई खेती की तकनीकी से जिले के अन्य कृषको लाभान्वित करेंगे।
इस दौरान अशोक पटेल, मनोज खरे, सत्यपाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, दल प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर, वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी जबेरा एवं दल प्रभारी दिनेश पटेल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बटियागढ़ एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति में की गई।