किसी भी स्थिति में डीजे रात्रि में निर्धारित समय 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बिल्कुल नहीं बजायेंगे,
डीजे संचालक इसका उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ
सख्त कार्रवाही की जायेगी-कलेक्टर श्री कोचर
पुलिस अधीक्षक के हेल्प लाईन नं.- 7049137102 एवं 7587619002
कलेक्टर हेल्पलाईन नं. 07812-350300 पर शिकायत की जा सकेगी
विद्यार्थियों की परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं, कुछ कक्षाओं की और कुछ कक्षाओं की परीक्षाओं का समय निकट आ रहा है। ऐसी स्थिति में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को लगातार लोगों से शिकायतें मिलती हैं कि डीजे बड़ी तेज़ आवाज़ में बज रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा है, इस सिलसिले में आज और कल में सभी जगह डीजे संचालकों की थाना स्तर पर बैठकें हो रही है और उनको सख्त हिदायत दी जा रही है कि किसी भी स्थिति में डीजे रात को 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बिल्कुल नहीं बजायेंगे। यदि कोई भी डी.जे. संचालक इसका उल्लंघन करता है, तो उनके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा इसमें पुलिस अधीक्षक ने दो हेल्पलाईन नंबर जारी किए हैं, पहला नंबर 7049137102 और दूसरा नंबर 7587619002 हैं। यदि आप के आसपास कहीं पर भी डी.जे. या ध्वनी का बहुत अधिक शोर हो रहा हो तो तत्काल इसकी जानकारी दें। इसके अलावा दमोह हेल्पलाईन नंबर 07812-350300 पर भी इसकी जानकारी दे सकते हैं। आप जैसे ही जानकारी देंगे, तत्काल संबंधित थाने के अधिकारी अलर्ट होंगे और वह तुरंत कार्रवाई करेंगे।