श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देश पर चौकी प्रभारी जबलपुर नाका द्वारा क्षेत्र के डीजे/विवाह घर संचालकों की बैठक ले कर नियमों के पालन हेतु पुनः निर्देशित किया गया।
– जो समय सीमा निर्धारित की गई है उससे ज्यादा समय तक डीजे का उपयोग किया ना किया जावे एवं निर्धारित/अनुमतित डेसिबल में ही डीजे बजाए जाएं।
– दमोह जबलपुर हाई वे पर स्थित कई विवाह घरों के बाहर पार्किंग व्यवस्था नहीं है जिस कारण रोड पर यातायात बाधित होता है जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना रहती है। अतः गार्डन मे जो भी पार्किंग स्थल है वहां वाहन पार्क कराने की व्यवस्था करें।
– ध्वनि यंत्रो का उपयोग रात भर किया जा रहा है जिसके कारण आस पास रहने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ध्वनि यंत्र पूरी तरह रात के 10 बजे से सुबह 06 बजे तक प्रतिबंध है। जिसका पालन अनिवार्य रुप से करें ।
– गार्डन में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराएं जिससे उनकी सही जानकारी प्राप्त हो सके। कर्मचारियों के आधार कार्ड एवं फोटो भी संकलित करें।
– गार्डन में यथा आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाएं।
– गार्डन में आगजनी की घटनाओं पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु समुचित यंत्र रखें।
– गार्डन में व्यवस्था बनाए रखने आवश्यक सुरक्षा गार्ड रखें।