दमोह। दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़री के पास अनियंत्रित होकर गंता में शामिल होने के उपरांत वापस लौटते समय पिकअप पलट गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर 108 और हंड्रेड डायल पहुंची और घायलों को पांच 108 एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए तत्परता से दमोह जिला अस्पताल में लाया गया। जिनका ड्यूटी डॉक्टर और टीम द्वारा इलाज जारी है। दो दर्जन से अधिक घायलों में सभी घायलों की स्थिति नॉर्मल है, लेकिन हादसा बड़ा बताया जारहा है।बताया गया है कि कुसमी थाना कुम्हारी गंता में शामिल होने के लिए पिकअप में करीब दो दर्जन से अधिक लोग शामिल हुए थे,शामिल होने के उपरांत वापस लौटते समय पड़री के पास अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। जिसमें कोटखेड़ा थाना तारादेही निवासी लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है,
गंता में शामिल होने के उपरांत वापस लौटते समय पिकअप पलटी
