दमोह में फर्जी तरीके जमीनों को बेचने वाले गिरोह सक्रिय है, कुछ समय पूर्व ही कोतवाली पुलिस द्वारा एक फर्जी रजिस्ट्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था,इसी तारतम्य में फर्जी तरीके से प्लाट बिक्री के मामले पर चौकी जबलपुर नाका पुलिस ने तीन आरोपियों को आज दिनांक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। बता दें कि फरियादी विनोद राठौर और संदीप राठौर ने आरोपियों से 1500 वर्ग फुट और 1000 वर्ग फुट के 02 प्लाट 1123000/- में खरीदे थे।
– फरियादियों को रजिस्ट्री उपरांत ज्ञात हुआ कि आरोपियों द्वारा फर्जी तरीके से प्लाट के दस्तावेज तैयार कर बेचे गए हैं।
– इस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना दमोह देहात में अ. क्र. 108 / 22 धारा 420,120,201 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
– विवेचना के दौरान आरोपियों का कृत्य धारा 467,468 आईपीसी का भी पाए जाने पर उक्त धाराओं का इजाफा किया गया।
नाम आरोपी
1. गोविंद पिता डाल यादव निवासी आमचोपरा,
2. जमुना और जुम्मन पिता धनीराम अहिरवार निवासी हृदयपुर,
3. नियाज़ उर्फ कल्लू पिता इजराइल बरसी निवासी चैनपुरा।
चौकी जबलपुर नाका पुलिस की कार्रवाई, प्लॉट बिक्री में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़”
