अवैध रेत भंडारण पर कार्यवाही
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में खनिज विभाग दमोह द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इस सबंध में खनिज अधिकारी मेजर जामरा ने बताया अवैध रेत भंडारण पर कार्यवाही करते हुए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गैस एजेंसी के पास, केशव नगर, हिरदेपुर, तीन गुल्ली, सुभाष कॉलोनी से 05 ट्रैक्टर जप्त किए गए। साथ ही अवैध रेत भंडारणकर्ता नरेंद्र जैन, ओमकारपटेल, पूरण राइ, धर्मेंद्र साहू एव दीपक जैन पर मध्य प्रदेश खनिज नियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया संबंधितों पर नियमानुसार शास्ति अधिरोपित की जाएगी