गैसाबाद पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार बता दें कि दिनांक 12/02/25 को फरियादी धरमू आदिवासी निवासी गैसाबाद ने थाने में रिपोर्ट लेख कराई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा ओमकार आदिवासी पिता स्वर्गीय संतोष आदिवासी की हत्या कर दी गई है।
रिपोर्ट पर थाना गैसाबाद में अपराध क्रमांक 22/25 दर्ज कर धारा 103 (1) बीएनएस दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया।
– श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं संदीप मिश्रा अति. पुलिस अधीक्षक दमोह, प्रशांत सुमन एसडीओपी हटा के मार्गदर्शन में तत्काल थाना गैसाबाद से टीम गठित कर मामले की विवेचना प्रारंभ की गई।
प्रकरण की विवेचना के दौरान लोगों से पूछताछ की गई जिसमें पड़ोसियों ने बताया की रात्रि में ओमकार और टिंकू दोनों भाई आपस में झगड़ा कर रहे थे और मारपीट भी कर रहे थे।
– मृतक के भाई टिंकू आदिवासी की तलाश करने पर आरोपी ब्यामरा नदी के पुल के नीचे से पकड़ा गया।
– आरोपी ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि दोनों भाइयों के बीच आपसी विवाद होने पर हाथापाई के दौरान सर में डंडे मारे जिससे वह बेहोश हो गया और मर गया।
– आरोपी को समक्ष गवाहान के गिरफ्तार किया गया जिसको विधिक कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।