दमोह, आपातकालीन परिस्थितियों से प्रभावी रूप से निपटने हेतु आज उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आपातकालीन परिस्थितियों में आपदा प्रबंधन हेतु उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में हुआ अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण

दमोह, आपातकालीन परिस्थितियों से प्रभावी रूप से निपटने हेतु आज उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।इस प्रशिक्षण में दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर भी उपस्थित रहे,

कार्यक्रम का उद्देश्य आपदा प्रबंधन के सिद्धांतों, त्वरित प्रतिक्रिया रणनीतियों एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी देना था। प्रशिक्षण में जिले के वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने आपदा के समय समन्वित कार्यप्रणाली अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की आपदाओं — जैसे भूकंप, बाढ़, अग्निकांड आदि — से निपटने के लिए सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया। विद्यालय के कक्षों को आपातकालीन स्थिति के अनुरूप तैयार किया गया था, जहाँ रेस्क्यू ड्रिल्स, प्राथमिक उपचार और आपदा के समय उपकरणों के प्रयोग का अभ्यास कराया गया।

जिला प्रशासन ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित करने की योजना व्यक्त की।

Related posts

Leave a Comment