विश्व संवाद केंद्र महाकौशल प्रांत द्वारा आदि पत्रकार देवश्री नारद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को व्याख्यान और सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

देवश्री नारद जयंती पर आयोजित हुआ व्याख्यान और सम्मान समारोह

दमोह। विश्व संवाद केंद्र महाकौशल प्रांत द्वारा आदि पत्रकार देवश्री नारद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को व्याख्यान और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। नगर के एक निजी होटल में आयोजित इस समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सुनील गौतम ने की और मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्र संयोजक प्रज्ञा प्रवाह विनय दीक्षित जी रहे। अपने व्यक्तव्य में श्री दीक्षित ने कहा कि देवश्री नारद आद्य संवाददाता है, जो तीनों लोकों में जाकर लोगों से संवाद और सम्मान रखते थे। उनका जीवन एक आदर्श संवाददाता और उनकी कही बात प्रमाणिकता थी। उनकी वाणी में और जीवन में लोक कल्याण की भावना थी। आज की पत्रकारिता में भी हमें समर्पण और लोक कल्याण की भावना को रखना है। उन्होंने कहा कि हम सभी को देश हित को ध्यान में रखकर कार्य करना है और पत्रकारों को अपना कर्म जनकल्याण की भावना को ध्यान में रखकर करते रहना है। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री गौतम ने सभी को यह आश्वस्त किया कि जिले के पत्रकार हर मुश्किल दौर में भी महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाकर प्रदेश में ही नहीं देश भर में पहचान स्थापित कर रहे हैं और आगे भी वह यह कार्य सतत रूप से करते रहेंगे। कार्यक्रम का प्रारंभ देव श्री नारद और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ और देव श्री नारद जयंती के कार्यक्रम की प्रस्तावना जिला प्रचार प्रमुख विक्रम साहू के द्वारा प्रस्तुत की गई और उन्होंने देव श्री नारद सम्मान समारोह के संबंध में भी जानकारी साझा की। कार्यक्रम में नगर में मीडिया के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पत्रकारों का सम्मान आयोजन समिति की ओर से किया गया। कार्यक्रम का संचालन मीडिया मॉनिटरिंग प्रमुख वैभव नायक ने किया और आभार प्रदर्शन पत्रकार संपर्क प्रमुख हिमांशु रैकवार ने किया।


इस अवसर पर जबलपुर से पधारे विनय सोलंकी जी, विभाग प्रचार प्रमुख दीपक तिवारी,जागरण पत्रिका प्रमुख बलराम गौतम, साप्ताहिक पत्रिका प्रमुख मुकेश दुबे, भाईयन कुमार,नगर प्रचार प्रमुख तरुण कोरी, संदीप खरे, कन्हैया तिवारी,अभिनव यादव, देव सिंग ठाकुर,संजू रैकवार ,शिवांशु सोनी की उपस्तिथि रही।

Related posts

Leave a Comment