दमोह विधायक जयंत मलैया के निवास पर होली मिलन एवं सहभोज कार्यक्रम आयोजित हुआ

दमोह विधायक जयंत मलैया के निवास पर होली मिलन एवं सहभोज कार्यक्रम आयोजित हुआ

दमोह – होलिका दहन से रंगपंचमी तक के छह दिवसीय रंगोत्सव पर्व भारतीय धर्म संस्कृति और दर्शन का महापर्व हैं यह उत्सव हमें धर्म के साथ दर्शन के उस विचार से जोड़ता है कि जीवन में ऐसे अनेक बार ऐसा होता है जब अनजाने में किसी के प्रति कटुता मन में घर कर लेती है तो यह रंगोत्सव पर्व हमें उस कटुता को मन से निकाल एक नयी शुरुआत कर पुनः व्यवहारिक संबंध बनाने के लिए प्रेरित करती है उक्त वक्तव्य पूर्व वित्त मंत्री दमोह विधायक जयंत मलैया ने मलैया मिल परिसर में आयोजित होली मिलन एंव सहभोज कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य नागरिकों का अभिनंदन करते हुए रंगोत्सव की बधाई दी।

होली मिलन समारोह में पधारे सभी का अभिनंदन सिद्धार्थ मलैया, निशांत मलैया ने तिलक और गुलाल कर होली कि बधाई शुभकामनाएं दी। ग्रामीण मंडली द्वारा फाग गाकर आनंद मय वातावरण बनाया। डॉ सुधा मलैया और महिला मंडली द्वारा विभिन्न गीत संगीत भजन, होली गीतों के माध्यम से राधाकृष्ण की जोड़ी के साथ फूल की होली खेली।

सिद्धार्थ मलैया ने कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रंगोत्सव पर्व पर मिलन एंव सहभोज कार्यक्रम का आयोजन हुआ दमोह के पूरे परिवार को रंगोत्सव की बधाई, हम सभी इसी तरह आपसी सौहार्द के साथ स्वच्छ एवं सुंदर दमोह के लिए साथ आगे बढ़ते रहे।

होली मिलन समारोह में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया,

भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे, पूर्व मंत्री दशरथ सिंह, पूर्व विधायक विजय सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री राजा पटेरिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर पांडे, प्रीतम सिंह, रूपेश सेन, रमन खत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह ऋषि,रजनी ठाकुर, लोकेन्द्र लकी पटेल, प्रभात सेठ, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू ठाकुर, प्रतिभा तिवारी, महिला मंडल टीम, कोतवाली टी आई आनंद राज, पार्षद गण, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, सचिव, शासकीय कर्मचारी, सहित जिले भर से पधारे गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु, विभिन्न सामाजिक, समाजसेवी संस्थाओ के सदस्य आमजन ने होली मिलन समारोह में सम्मिलित होकर रंगोत्सव का आनंद लिया।

Related posts

Leave a Comment