थाना कोतवाली के विभिन्न प्रकरणों में फरार आरोपी कासिम पिता फिरोज खान उम्र 23 वर्ष निवासी कसाई मंडी दमोह को दमोह पुलिस टीम नागपुर से गिरफ्तार कर ला रही थी। जिसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि आरोपी द्वारा दमोह के राजनगर तालाब के पास अवैध हथियार छिपा कर रखे है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ज़ब्ती कार्यवाही हेतु रवाना हुई थी और आरोपी के बताए स्थान से 3 अवैध आग्नेय शस्त्र जप्त किए गए थे। ज़ब्ती के दौरान पुलिस वैधानिक कार्यवाही कर रही थी तभी आरोपी द्वारा झाड़ियों से एक पिस्टल निकालकर 2 फायर किए जो एक फायर उनि. धर्मेन्द्र गुर्जर के बगल से निगल गया तथा दूसरा फायर सउनि आनंद कुमार के बाएं हाथ में छू कर निकला। जवाबी कार्यवाही में आरोपी पर नियन्त्रण करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा भी फायर किया गया जो आरोपी के दाहिने पैर की पिडली में लगा।
पुलिस द्वारा तत्काल दोनों घायलों का गाड़ी में रखे फर्स्ट एड बॉक्स से प्राथमिक उपचार किया जा कर ईलाज हेतु ज़िला अस्पताल भेजा गया। जहां से आरोपी को सागर एवं ASI को जबलपुर रेफर किया गया।आरोपी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विदित हो कि आरोपी के विरूद्ध ज़िले में पूर्व से लगभग 23 मामले दर्ज हैं