खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने शहर स्थित विभिन्न
किराना दुकानों का किया औचक निरीक्षण
खाद्य सामग्री के सर्विलेंस नमूनें लेकर मैजिक बॉक्स की सहायता से जांची गई
जांच में सभी खाद्य सामग्री पाई गई गुणवत्तापूर्ण
दमोह: 17 मार्च 2021
कलेक्टर तरूण राठी के दिये गये निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल ने कार्यवाही करते हुए सिविल वार्ड, मिशन स्कूल, जबलपुर रोड के पास स्थित विभिन्न किराना दुकानों पर निरीक्षण कार्यवाही करते हुए किराना खाद्य सामग्री अरहर दाल, बेसन, भुजिया सेव, जीरा, सौंफ, दूध पाउडर, चावल, राई, मेथीदाना, बेकिंग सोडा, मैंगो कैंडी, सूजी, आटा, मैदा की गुणवत्ता की जांच मैजिक बॉक्स की सहायता से की गई। प्राथमिक जांच में सभी खाद्य पदार्थ मानक स्तर के पाए गए हैं।
उन्होंने परिसर के निरीक्षण के दौरान खाद्य पंजीयन की प्रति एवं फ़ूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगा हुआ पाया गया है। विक्रेताओं को परिसर में पेस्ट कंट्रोल मैनेजमेंट की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए हैं। विक्रेताओं को उपभोक्ताओं को केवल गुणवत्तापूर्ण सुरक्षित खाद्य सामग्री का संग्रह एवं विक्रय करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की निरीक्षण कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
चुनाव संबंधी प्रत्येक गतिविधि के दौरान प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगायेगा, जिन मतदाताओं के पास मास्क नहीं होगा उन्हें मतदान केन्द्र पर मासक उपलबध कराया जायेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सेनिटाईजर, साबुन और पानी की उपलब्धता है।