जिला मजिस्ट्रेट श्री तरूण राठी ने गठित स्थैतिक दल में तत्काल
प्रभाव से नाके निर्धारित किये
स्थैतिक निगरानी टीम (एसएसटी) नोडल अधिकारी
अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गौंड़ बनाये गये
दमोह : 22 मार्च 2021
जिला मजिस्ट्रेट श्री तरूण राठी ने गठित स्थैतिक दल के लिये तत्काल प्रभाव से नाके निर्धारित किये हैं। स्थैतिक निगरानी टीम (एसएसटी) नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गौंड़ मोबाईल नंबर 9993936266 हैं। पुलिस थाना/नाका बटियागढ़ (नीमोन तिगड्डा) के लिए प्रथम पारी प्रात: 07 बजे से अपरान्हृ 03 बजे तक उपयंत्री वाटरशेड जनपद पंचायत बटियागढ़ प्रदीप यादव 8962437443, द्धितीय पारी अपरान्हृ 03 बजे से रात्रि 11 बजे तक ब्लाक सम. वाटरशेड जनपद पंचायत बटियागढ़ रामसुरेन्द्र प्रजापति 9131452543, तृतीय पारी रात्रि 11 बजे से प्रात: 07 बजे तक ब्लाक समन्वयक जनपद पंचायत बटियागढ़ 8770441986, सउनि थाना बटियागढ़ रामकरण शुक्ला 9685747549, आर 272 थाना बटियागढ़ शैलेन्द्र 7772850970, एक आरक्षक एसएएफ (सांय 07 बजे से प्रात: 07 बजे तक), सउनि थाना बटियागढ़ पूरनलाल अहिरवार 6264871889, आर 855 थाना बटियागढ़ अमन 8349939314, एक आरक्षक एसएएफ (सांय 07 बजे से प्रात: 07 बजे तक) होगी।
इसी प्रकार पुलिस थाना/नाका तेजगढ़ (दमोह रहली मार्ग ग्राम झापन) मे प्रथम पारी प्रात: 07 बजे से अपरान्हृ 03 बजे तक उपयंत्री जन शिक्षा केन्द्र तेन्दूखेड़ा लक्ष्मण सिंह ठाकुर 9131405477, द्धितीय पारी अपरान्हृ 03 बजे से रात्रि 11 बजे तक विकासखण्ड समन्वयक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड तेदूखेड़ा सुरेन्द्र पटैल 8959347332, तृतीय पारी रात्रि 11 बजे से प्रात: 07 बजे तक पीसीओ जनपद पंचायत तेन्दूखेड़ा कीरत सिंह पटैल 8085106234, सउनि थाना तेजगढ़ भानू प्रताप साहू 7587619055, आर 238 थाना तेजगढ़ जितेन्द्र मिश्रा 9131538848, एक आरक्षक एसएएफ (सांय 07 बजे से प्रात: 07 बजे तक), सउनि थाना तेजगढ़ दामोदर साहू 9752755337, आर 354 इमलिया थाना तेजगढ़ दिलीप बघेल, एक आरक्षक एसएएफ (सांय 07 बजे से प्रात: 07 बजे तक) होगी।
इसी प्रकार पुलिस थाना/नाका जबेरा (दमोह जबलपुर मार्ग गुबरा) मे प्रथम पारी प्रात: 07 बजे से अपरान्हृ 03 बजे तक उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जबेरा एनके अहिरवार 9425384978, द्धितीय पारी अपरान्हृ 03 बजे से रात्रि 11 बजे तक उपयंत्री जनपद पंचायत जबेरा सुरेश प्रजापति 7987335529, तृतीय पारी रात्रि 11 बजे से प्रात: 07 बजे तक उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जबेरा राजकरण वर्मा 8349787341, सउनि चौकी सिंग्रामपुर थाना जबेरा लक्ष्मी प्रसाद तिवारी 7354727653, आर 771 थाना जबेरा राजकुमार रोहित, एक आरक्षक एसएएफ (सांय 07 बजे से प्रात: 07 बजे तक), कावा सउनि थाना जबेरा सुरेन्द्र दीवान 7049136310, आर 235 सिंग्रामपुर थाना जबेरा रूपलाल रजक, एक आरक्षक एसएएफ (सांय 07 बजे से प्रात: 07 बजे तक) होगी।
इसी प्रकार पुलिस थाना/नाका रजपुरा (दमोह छतरपुर मार्ग सिलापरी) मे प्रथम पारी प्रात: 07 बजे से अपरान्हृ 03 बजे तक उपयंत्री जनपद पंचायत हटा हरिकृष्ण तंतुवाय 9753242024, द्धितीय पारी अपरान्हृ 03 बजे से रात्रि 11 बजे तक उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हटा आरके खरें 8959153510, तृतीय पारी रात्रि 11 बजे से प्रात: 07 बजे तक उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हटा विनय तिवारी 9993001796, सउनि थाना रजपुरा प्रेमसिंह 8839320830, आर 105 थाना रजपुरा रामगोपाल 8839125877, एक आरक्षक एसएएफ (सांय 07 बजे से प्रात: 07 बजे तक), कावा सउनि थाना मगरोन महेन्द्र जैन 9993534025, आर 781 थाना रजपुरा अनिल 9584514524, एक आरक्षक एसएएफ (सांय 07 बजे से प्रात: 07 बजे तक) होगी।
इसी प्रकार पुलिस थाना/नाका गैसाबाद (दमोह पन्ना मार्ग) प्रथम पारी प्रातः 7:00 बजे से अपरान्हृ 3:00 बजे तक उपयंत्री आरईएस हटा भागीरथ तंतुवाय 9893208769, द्वितीय पारी अपरान्हृ 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक समन्वयक जनपद पंचायत हटा रामस्वरूप साहू 9425629011, तृतीय पारी रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक पीसीओ जनपद पंचायत हटा एफ कुजूर 7869270845, सउनि थाना गैसाबाद संतोष सिंह 9753414243, आर 531 थाना गैसाबाद विजय गंधर्व, एक आरक्षक एसएएफ (प्रातः 7:00 से सांय 7:00 बजे तक), कावा सउनि थाना गैसाबाद कृपाशंकर तिवारी 6263757948, आर 484 चौकी मुराछ थाना गैसाबाद शिवम तिवारी, एक आरक्षक एसएएफ (सांय 7:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक) होगी।
इसी प्रकार पुलिस थाना/नाका कुम्हारी (दमोह कटनी मार्ग कुम्हारी) प्रथम पारी प्रातः 7:00 बजे से अपरान्हृ 3:00 बजे तक उपयंत्री जनपद पंचायत पटेरा केएल पटेल 9009642622, द्वितीय पारी अपरान्हृ 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पटेरा टीपी सुमन 9926748647, तृतीय पारी रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा राहुल कुमार पटेल 8817921157, सउनि थाना कुम्हारी हरिशंकर मिश्रा 7770994601, आर 787 थाना कुम्हारी दिनेश 9981192458, एक आरक्षक एसएएफ (प्रातः 7:00 से सांय 7:00 बजे तक), कावा सउनि थाना पटेरा रामकमार 7049136746, आर 502 थाना कुम्हारी शेक्ष मुजीबर रहमान 7566364630, एक आरक्षक एसएएफ (सांय 7:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक) होगी।
इसी प्रकार पुलिस थाना/नाका खोजाखेड़ी (पथरिया खोजाखेड़ी तिगड्डा) प्रथम पारी प्रातः 7:00 बजे से अपरान्हृ 3:00 बजे तक उपयंत्री आरईएस पथरिया केसी वर्मा 9754452164, द्वितीय पारी अपरान्हृ 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक उपयंत्री जनपद पंचायत पथरिया ताराचंद खोबरागड़े 9424929454, तृतीय पारी रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक पीसीओ जनपद पंचायत पथरिया संतोष अहिरवार 9131793105, कावा सउनि रक्षित केंद्र दमोह शंकर 9630444911, आर 205 थाना पथरिया कृष्णकांत व्यास 9589698111, एक आरक्षक एसएएफ (प्रातः 7:00 से सांय 7:00 बजे तक), कावा सउनि रक्षित केंद्र दमोह मनोज अहिरवार 7049136839, आर 474 थाना दमोह देहात संदीप दीक्षित 8251901299, एक आरक्षक एसएएफ (सांय 7:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक) होगी।
इसी प्रकार पुलिस थाना/नाका बांसा (बांसा पुल के पास) प्रथम पारी प्रातः 7:00 बजे से अपरान्हृ 3:00 बजे तक उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी दमोह राजेंद्र कुमार मिश्रा 8962437443, द्वितीय पारी अपरान्हृ 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक उपयंत्री जनपद पंचायत पथरिया ललित पारधी 9425839863, तृतीय पारी रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक उपयंत्री आर ई एस बटियागढ़ मोहम्मद हुसैन 9893229386, उनि थाना दमोह देहात बालकष्ण कोरी 7974436760, आर 746 सागर नाका थाना दमोह देहात दीपचंद्र अहिरवार, एक आरक्षक एसएएफ (प्रातः 7:00 से सांय 07 बजे तक) सउनि थाना दमोह देहात मलखान सिंह कोरूकू 9993360575, आर 245 थाना दमोह देहात जबलपुर नाका देवेंद्र कुमार, एक आरक्षक एसएएफ (सांय 7:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक) होगी।
इसी प्रकार पुलिस थाना/नाका अभाना (नोहटा तेंदूखेड़ा तिगड्डा) प्रथम पारी प्रातः 7:00 बजे से अपरान्हृ 3:00 बजे तक उपयंत्री जनपद शिक्षा केन्द्र दमोह अजीत जैन 9425096097, द्वितीय पारी अपरान्हृ 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी दमोह शशि भूषण सिंह ठाकुर 9089665262, तृतीय पारी रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दमोह सौरभ ठाकरे 9407072232, सउनि थाना नोहटा लखनलाल कनौजिया 9826566097, आर 271 थाना नोहटा प्रमोद सौंर, एक आरक्षक एसएएफ (प्रातः 7:00 से सांय 07 बजे तक), सउनि थाना नोहटा दया शंकर शुक्ला 9926968410, आर 830 थाना नोहटा सत्येंद्र कुमार दुबे एक आरक्षक एसएएफ (सांय 7:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक) होगी।
इसी प्रकार पुलिस थाना/नाका घाटपिपरिया (बिलतरा टोल नाका के पास) प्रथम पारी प्रातः 7:00 बजे से अपरान्हृ 3:00 बजे तक सहायक विकास विस्तार अधिकारी पटेरा एलएन अहिरवार 7898592832, द्वितीय पारी अपरान्हृ 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक सहायक विकास विस्तार अधिकारी पटेरा डीके श्रीवास्तव 9993165241, तृतीय पारी रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक सहायक मानचित्रकार जनपद पंचायत पटेरा प्रशांत विश्वकर्मा 9993203253, कावा सउनि थाना हिंडोरिया पुरुषोत्तम 7049162501, आर 556 थाना हिंडोरिया भरत 6263346038, एक आरक्षक एसएएफ (प्रातः 7:00 से सांय 7:30 तक), सउनि थाना पटेरा भवानी सिंह 6260185790, आर 833 बिलाई थाना हिंडोरिया महेंद्र कुमार, एक आरक्षक एसएएफ (सांय 7:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक) होगी।
इसी प्रकार पुलिस थाना/नाका हिंडोरिया (बांदकपुर पटेरा तिगड्डा) प्रथम पारी प्रातः 7:00 बजे से अपरान्हृ 3:00 बजे तक उपयंत्री जनपद शिक्षा केन्द्र पथरिया लक्ष्मण सोनी 9893751471, द्वितीय पारी अपरान्हृ 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक पंचायत समन्वयक जनपद पंचायत दमोह रामकुमार प्रजापति 9893184176, तृतीय पारी रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत दमोह महेंद्र कुमार 9754503554, उनि थाना हिंडोरिया बेडी लाल चौधरी 9893398994, आर 881 थाना हिंडोरिया राहुल राठौर 8878206023, एक आरक्षक एसएएफ (प्रातः 7:00 से सांय 7:30 तक), सउनि थाना हिंडोरिया गोपाल सिंह ठाकुर 9131893761, आर 233 थाना हिंडोरिया अजय तिवारी, एक आरक्षक एसएएफ (सांय 7:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक) होगी।
इसी प्रकार पुलिस थाना/नाका नरसिंहगढ़ (पुल के पास) प्रथम पारी प्रातः 7:00 बजे से अपरान्हृ 3:00 बजे तक उपयंत्री वाटरशेड जनपद पंचायत बटियागढ़ पवन प्रकाश शर्मा 9827620559, द्धितीय पारी अपरान्हृ 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक ब्लाक समन्वयक एसबीएस जनपद पंचायत पथरिया मनीष गौस्वामी 7000327640, तृतीय पारी रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक बीसी आजि मिशन जनपद पंचायत पथरिया दिग्विजय सिंह 7222992432, सउनि चौकी नरसिंहगढ़ थाना दमोह देहात बृजमोहन चौबे 9755839302, आर 330 चौकी नरसिंहगढ़ थाना दमोह देहात राकेश सिंह, एक आरक्षक एसएएफ (प्रातः 7:00 से सांय 7:30 तक), सउनि थाना दमोह देहात भरत बिदौल्या 9425454880, आर 267 थाना दमोह देहात अमित यादव एक आरक्षक एसएएफ (सांय 7:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक) होगी।
गठित एसएसटी (स्थैतिक निगरानी) टीम अपने क्षेत्र में भारी मात्रा में लाई जाने वाली नगदी, अवैध शराब, कोई संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। विधानसभा उप निर्वाचन 2021 की घोषणा पश्चात आयोग के दिशा निर्देश अनुसार निगरानी दल की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक उड़नदस्ता टीम कैश या अन्य आइटम की सीजर की रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन रिटर्निंग ऑफिसर दमोह एवं पुलिस अधीक्षक दमोह को प्रस्तुत करेंगे। एसएसटी टीम में नियोजित अधिकारी प्रथम पारी प्रातः 7:00 बजे से अपरान्हृ 3:00 बजे तक, द्वितीय पारी अपरान्हृ 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक एवं तृतीय पारी रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक कार्यरत रहकर नाका संबंधित टीमें पारी अनुसार लगातार 24 घंटे सातों दिन कार्य करेंगे।
पुलिस अधिकारी कंडिका में वर्णित समयानुसार ड्यूटी करेंगे। स्थैतिक निगरानी दल के उक्त दायित्व होंगे। दल प्रमुख मुख्य मार्गीय सड़कों, जिले एवं राज्य की सीमाओं पर चैक पोस्ट स्थापित करेगा और अपने क्षेत्र में अवैध शराब, रिश्वत की वस्तुओं या भारी मात्रा में नकदी, हथियार एवं गोला बारूद के लाने एवं ले जाने तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर भी नजर रखेगा। एसएसटी उसी दिन अनुलग्नक 8 ख के अनुसार फॉर्मेट में पुलिस अधीक्षक को दैनिक कार्यकलाप रिपोर्ट भेजेगा और प्रीति आरओ, डीईओ और व्यय प्रेक्षक, सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस मुख्यालय के नोडल अधिकारी जिले की ऐसी सभी रिपोर्टों का संकलन करेंगे और उसी दिन फैक्स ईमेल के जरिए आयोग को उसी फॉर्मेट में एक समेकित रिपोर्ट भेजेंगे और उसकी प्रति राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजेंगे।
स्थैतिक निगरानी दलों की संपूर्ण प्रक्रिया कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की जाएगी और उसकी वीडियोग्राफी की जाएगी। कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति के बगैर ऐसी कोई जांच नहीं होगी। दिनांक, स्थान एवं टीम संख्या की पहचान चिन्ह के साथ वीडियो रिकॉर्ड अगले दिन रिटर्निंग अधिकारी को जमा किया जाएगा, जो आयोग द्वारा बाद में उसका सत्यापन किए जाने के लिए उसे संरक्षित रखेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस बात का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए कि जनता का कोई भी सदस्य 300 रूपये जमा करके डीवीडी/वीडियो रिकॉर्ड की प्रति हासिल कर सकता है। जब कभी भी किसी एजेंसी द्वारा जिले/राज्य की सीमाओं पर या किसी अन्य स्थान पर किसी भी प्रायोजनार्थ चैक पोस्ट स्थापित किए जाते हैं, तो क्षेत्र में जांच प्रक्रिया के दोहराव से बचने के लिए ऐसी टीम में वहां मौजूद एसएसटी भी होगा और रिपोर्टिंग एसएसटी द्वारा की जानी है।
जांच के दौरान यदि अभ्यर्थी, उसके एजेंट या पार्टी कार्यकर्ताओं को ले जाने वाले या पोस्टरों या निर्वाचिन सामग्रियों या कोई ड्रग्स, शराब, हथियार 10000 के मूल्य से अधिक कि ऐसे उपहार वस्तुएं जिनका इस्तेमाल निर्वाचकों को प्रलोभन दिए जाने के लिए किए जाने की संभावना हो कोई ले जाने वाले वाहन में 50000 से अधिक की नकदी पाई जाती है या वाहन में कोई अन्य गैरकानूनी वस्तु या पाई जाती है तो वह जब्त किए जाने की शर्त के अधीन होगी। जांच किए जाने और जब्ती के संपूर्ण घटनाक्रम की वीडियोग्राफी की जाएगी जो रिटर्निंग ऑफिसर की वीडियो सीडी की प्रति प्रस्तुत करेंगे। उड़नदस्ता और स्थैतिक निगरानी दल को सामान या वाहन की जांच करने के समय विनम्र मर्यादित एवं शिष्ट होना होगा। महिला द्वारा धारित पर्स की तब तक जांच नहीं की जाएगी जब तक कि कोई महिला अधिकारी ना हो। उड़नदस्ता अपने क्षेत्रों में जांच के दौरान स्थैतिक निगरानी दलों के कार्यकलाप एवं उपयुक्त आचरण का पर्यवेक्षण भी करेगा।
उड़नदस्ता और स्थैतिक निगरानी दल के प्रशिक्षण पर अग्रिम कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे कि वे निर्वाचन प्रक्रिया के पूरे होने की नियत तिथि के कम से कम तीन महीने पहले प्रशिक्षित स्थिति में हो और उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार तैनात किया जा सके। जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि दलों का गठन किया जाए और उन्हें उपयुक्त तरीके से प्रशिक्षित किया जाए। पुलिस मुख्यालयों के नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि इस संबंध में पुलिस बल को उपयुक्त प्रशिक्षण दिया जाए और उन्हें सुग्राही बनाया जाए। उड़नदस्ता या स्थैतिक निगरानी दल या पुलिस अधिकारियों द्वारा जब्ती किए जाने के मामले में अपीलीय प्राधिकारी, जिनसे व्यक्ति शिकायत के निवारण के लिए अपील कर सकते हैं जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी (व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी) होंगे। अपीलीय प्राधिकारी के नाम एवं पते का जब्ती सूची में उल्लेख किया जाएगा जो उस व्यक्ति को दी जाती है जिनसे जब्ती की गई हो।
जब्ती के बाद जप्त की गई धनराशि कोषागार में या न्यायालय द्वारा निर्देशित तरीके से जमा की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय समय के परे और अवकाश के दिनों में भी जब्त नकदी प्राप्त करने के लिए कोषागार इकाइयों को आवश्यक निर्देश देंगे। जहां कहीं भी उड़नदस्ता या स्थैतिक निगरानी दल या पुलिस पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में किसी अन्य संदिग्ध वस्तुओं, जिनमें भारी मात्रा में नकदी ले जाना शामिल है, के बारे में सूचना मिले तो वे ऐसी वस्तुओं के बारे में संबंधित विधि प्रवर्तन एजेंसियों को सूचित करेंगे।