कोरोना वैक्‍सीन की दो डोज लगवाना है जरूरी मास्‍क पहने और दो गज की दूरी का किया जाये पालन- कलेक्टर श्री राठी

कोरोना वैक्‍सीन की दो डोज लगवाना है जरूरी

मास्‍क पहने और दो गज की दूरी का किया जाये पालन- कलेक्टर श्री राठीकोरोना को हराना है

01 अप्रैल से 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों का किया जायेगा टीकाकरण

                वैक्‍सीन केन्‍द्र पर फोटो आईडी, आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर लेकर पहुंचें

दमोह: 27 मार्च 2021

कलेक्टर तरूण राठी ने मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी से कहा है शासन के कोरोना वैक्सीन के नये दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई की जायें और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायें। उन्होंने कहा है कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये कोरोना वैक्‍सीन की दो डोज लगवाना है जरूरी, मास्‍क पहने तथा दो गज की दूरी का पालन किया जायें, का प्रचार-प्रसार किया जायें।

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. त्रिवेदी ने बताया व्‍यापक कोविड टीकाकरण अभियान शासन के निर्देशानुसार कमिक रूप से विस्‍तारित किया जा रहा है। 01 अप्रैल से नवीन व्‍यवस्‍था के तहत टीकाकरण का दायरा बढाते हुये 45 साल से अधिक आयु वर्ग के समस्‍त लोग टीकाकरण करा सकते हैं। टीकाकरण व्‍यवस्‍था को सुविधाजनक बनाने के लिये कोमोर्बिड श्रेणी को हटा दिया गया है। 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोग बिना किसी मेडीकल प्रमाण-पत्र के वैक्‍सीन ले पायेंगे। वैक्‍सीन केन्‍द्र पर फोटो आईडी, आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर लेकर पहुंचें।

डॉ. त्रिवेदी ने बताया कोविन पोर्टल पर सुविधा के लिये हितग्राही अपना ऑनलाईन पंजीयन स्‍वयं करा सकते हैं। टीकाकरण सत्र पर भी पंजीयन कराया जा सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसे हितग्राही जो कोविशील्‍ड का पहला डोज ले चुके हैं वे कम से कम चार सप्‍ताह और अधिक से अधिक आठ सप्‍ताह के बीच कोरोना की कोविशील्‍ड वैक्‍सीन का दूसरा डोज अवश्‍य लगवा लें अन्‍यथा पर्याप्‍त एन्‍टीबाडी विकसित नहीं हो पायेगी और संक्रमण का जोखिम बना रहेगा ।

कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण कार्य विकासखण्‍ड स्‍तर पर समस्‍त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के अलावा शहरी क्षेत्र दमोह में चार स्‍थानों यथा जिला प्रशिक्षण केन्‍द्र जटाशंकर बीडी कॉलोनी, ओबीसी छात्रावास विवेकानंद नगर दमोह, संजीवनी क्‍लीनिक तीन गुल्‍ली हिरदेपुर रोड मलिन बस्‍ती गउपुरा के अलावा संजीवनी क्‍लीनिक पथरिया फाटक ओवर ब्रिज के पास दमोह में टीकाकरण कार्य सप्‍ताह में 04 दिवस सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को शासकीय अवकाश दिवस छोडकर प्रात: 09 से 05 बजे के दौरान किया जा रहा

Related posts

Leave a Comment