बुखार-सर्दी पर नजदीकी सरकारी या पंजीकृत डाक्टर्स को दिखायें-कलेक्टर श्री राठी
10 से फीवर क्लिनिक आयुष अस्पताल दमोह में होगा शुरू
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
दमोह : 08 अप्रैल 2021
कलेक्टर तरूण राठी ने जिले के निवासियों से कहा हैं कि बुखार सर्दी होने पर नजदीकी सरकारी अस्पतालों स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर दिखायें। उन्होंने कहा है कि वे झोलाझाप को ना दिखायें। श्री राठी ने कहा हैं पंजीकृत या सरकारी संस्थाओं में ही इलाज करवायें और उनके द्वारा बताये गये निर्देशों पर अमल करें।
श्री राठी आज शाम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने जिला स्तरीय समन्वय समिति की
बैठक में दिशा निर्देश दे रहे थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन डाँ ममता तिमोरी, डाँ विशाल शुक्ला, डॉं दिवाकर पटैल, डाँ गौरव जैन, डाँ राकेश राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप राय, परियोजना अधिकारी कपिल खरें सहित अन्य सबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
श्री राठी ने कहा पॉजीटिव मरीज होम कोरोन्टीन है, तो वहां पोस्टर लगाये जाये। यदि उनके द्वारा उल्लघन किया जाता हैं तो एफआईआर दर्ज कराई जायें। उन्होंने स्पष्ट किया मरीजों को प्रोटोकॉल से अवगत करा दिया जायें।
10 से फीवर क्लिनिक आयुष अस्पताल दमोह में होगा शुरू
कलेक्टर श्री राठी ने कहा 10 अप्रैल से फीवर क्लिनिक आयुष अस्पताल में शुरू किया जा रहा हैं। यहां पर बुखार-सर्दी के मरीजों की जाँच कर उपचार दिया जायेगा। बैठक में कोविड सेंटर शुरू करने पर भी चर्चा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिशा-निर्देश देते हुए तदानुसार कार्रवाई और तैयारियों के लिए कहा गया।