आज 54 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें 18 फीमेल एवं 36 मेल मरीज हैं, इनमें वार्ड नं 6 पटेरा से 01, वार्ड 15 पथरिया से 03, पडरी पटेरा से 01, रनेह हटा से 01, वार्ड 10 पथरिया से 01, मोहनपुरा पथरिया से 01, वार्ड 3 पथरिया से 01, चौपरा से 01, किल्लाई नाका दमोह से 02, बटियागढ से 01, महाकाली चौराहा से 03, दमोह से 02, जबलपुर नाका से 01, तेजगढ से 01, विजय नगर से 01, वार्ड 12 हिण्डोरिया से 01, मुकेश कॉलोनी दमोह से 01, वार्ड 13 पथरिया से 01, लुर्हरा से 01, सेमरा से 01, खजरी से 01, केकरा से 01, गल्ला मंडी दमोह से 01, न्यू दमोह से 01, असाटी वार्ड 1 से 01, सिविल वार्ड 3 से 01, विवेकानंद नगर से 01, श्याम नगर से 01, धनगोर से 01, वार्ड 10 हिण्डोरिया से 02, कुआखेडा से 01, पथरिया से 05, सिलिव वार्ड 1 से 01, तेदूखेडासे 04, नोहटा से 01, रमादेही से 01, पटेरा से 01, लिधौरा हटा से 02, कमला नेहरू वार्ड हटा से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।
Related posts
-
ओव्हर लोड भारी वाहनों पर यातायात पुलिस दमोह की कार्यवाही
• ओव्हर लोड भारी वाहनों पर यातायात पुलिस दमोह की कार्यवाही श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक जिला... -
आप अपने आपको एवं अपने परिवार को होने वाले फ्रॉड से बचा सकते है. सतर्क रहें और सुरक्षित रहें
आवेदक के साथ हुये 67 हजार 800 रूपये फाड की राशि को दो दिवस में ही... -
पर्यावरण क्विज का आयोजन किया गया दमोह सी एम राइस स्कूल में
इको क्लब के तत्वाधान में विद्यालय में आज दिनांक 03 /02/ 2024 को पर्यावरण क्विज का...